(न्यूज़लाइवनाउ-Mathura) मथुरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां जोरों पर हैं। इस खास मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को यहां पहुंचेंगे और आयोजन में भाग लेंगे। इसी कारण प्रशासन ने शहर को सुरक्षा की दृष्टि से पूरी तरह किले में तब्दील कर दिया है।
जन्माष्टमी के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं के आगमन को ध्यान में रखते हुए मथुरा को चार जोन और 18 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। सुरक्षा चाक-चौबंद रखने के लिए पांच हजार से अधिक पुलिसकर्मी और अफसर तैनात किए गए हैं।
सीएम योगी श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर पूजा-अर्चना करेंगे और परिसर में पौधारोपण भी करेंगे। इसके अलावा वे पांचजन्य सभागार में आयोजित विशेष कार्यक्रम में कई विकास योजनाओं का उद्घाटन करेंगे, संतों का सम्मान करेंगे और गोवर्धन पर्वत पर आधारित एक वृत्तचित्र का अवलोकन भी करेंगे।
भारी वाहनों का प्रवेश बंद
अधिकारियों ने बताया कि मथुरा की तरह ही वृंदावन व अन्य धार्मिक स्थलों पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। तीन दिन तक चलने वाले श्रीकृष्णोत्सव को देखते हुए शहर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। वहीं जन्मस्थान की ओर जाने वाले मार्गों पर उमड़ी भीड़ को देखते हुए दुपहिया, तिपहिया और चौपहिया वाहनों का आवागमन भी रोक दिया गया है।
सभी मार्गों पर अवरोधक लगाए गए हैं जहां पुलिस व पीएसी के जवान चौकसी में तैनात हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रवेश और निकास के द्वार अलग-अलग निर्धारित किए गए हैं।
मंदिर में इन वस्तुओं पर रोक
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर मोबाइल, रिस्टवॉच, की-रिंग जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, जूते-चप्पल, बैग, बीड़ी, माचिस, लाइटर और छाते जैसी चीजें ले जाना पूरी तरह वर्जित है।
श्रद्धालुओं की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने ‘ब्रजधाम.को.इन’ नाम से एक वेबसाइट भी शुरू की है, जिस पर मंदिरों, मार्गों और नियमों से जुड़ी सभी जानकारी उपलब्ध होगी।
शनिवार सुबह जन्मस्थान से शोभायात्रा के साथ तीन दिवसीय कृष्णोत्सव का शुभारंभ हुआ। इसमें सैकड़ों लोक कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। शोभायात्रा जन्मस्थान के मुख्य द्वार से निकलकर डीग गेट, रूपम सिनेमा तिराहा, गोविंद नगर थाना, महाविद्या कॉलोनी और पोतरा कुंड होते हुए वापस जन्मस्थान पर ही समाप्त हुई।
इस उत्सव के मद्देनज़र रेल और सड़क परिवहन की भी विशेष व्यवस्था की गई है ताकि भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
Comments are closed.