मेदिनीपुर से हावड़ा जा रही ट्रेन बेपटरी, यात्रियों के बीच मचा हड़कंप

अभी ओडिशा रेल हादसे से देश पूरी तरह उबर भी नहीं पाया है और पश्चिम बंगाल में रेल हादसे की घटना सामने आई है। यहां मेदिनीपुर-हावड़ा लोकल खड़गपुर स्टेशन में प्रवेश करने से कुछ देर पहले आउटर पर खंभे से टकराने के बाद पटरी से उतर गई।

(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): दक्षिण पूर्व रेलवे खड़गपुर मंडल में ट्रेन दुर्घटना रुकने का नाम नहीं ले रही हैं अभी ओडिशा रेल हादसे से देश पूरी तरह उबर भी नहीं पाया है और पश्चिम बंगाल में रेल हादसे की घटना सामने आई है। यहां मेदिनीपुरहावड़ा लोकल खड़गपुर स्टेशन में प्रवेश करने से कुछ देर पहले आउटर पर खंभे से टकराने के बाद पटरी से उतर गई।

हादसे के बाद चारों ओर अफरा तफरी मच गई लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बड़ी संख्या में यात्री डिब्बे से कूदकर नीचे उतर गए। मिली जानकारी के अनुसार, मेदिनीपुरहावड़ा लोकल ट्रेन स्टेशन से निकलते ही ट्रेन आउटर पर खंभे से टकरा गई और इसके कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। अचानक ट्रेन रुकने से यात्रियों में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। रेल के पटरी से उतरने की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। स्थानीय निवासी भी मौके पर पहुंच गए हैं। स्थानीय सूत्रों के अनुसार शनिवार की रात लोकल ट्रेन मेदिनीपुर से हावड़ा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना रात करीब सवा दस बजे की है।

सूचना पर पहुंचे रेल कर्मियों ने मरम्मत अभियान शुरू कर दिया। माना जा रहा है कि ट्रेन की गति यदि तेज होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। इस बाबत वरीय रेल अधिकारियों से फोन पर संपर्क की कोशिश की गई लेकिन किसी ने कॉल रिसीव नहीं किया।

Comments are closed.