Udhayanidhi Stalin  और प्रियंक खड़गे के खिलाफ UP के रामपुर में FIR

(न्यूज़लाइवनाउ-रामपुर) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री Stalin के बेटे Udhayanidhi Stalin और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियंक खड़गे द्वारा सनातन धर्म के खिलाफ दिए गए बयान के बाद उत्तर प्रदेश में लोगों का गुस्सा रुकने का नाम नहीं ले रहा है. 

दोनों के ही खिलाफ उत्तर प्रदेश के रामपुर में मुकदमा दर्ज किया गया है. अधिवक्ता रामसिंह लोधी और हर्ष गुप्ता ने सिविल लाइन्स स्थिर रामपुर कोतवाली में धार्मिक भावनाओं को आहात करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है.

हालही में उन्होंने गंभीर बातें करि सनातन धर्म को लेकर 

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने शनिवार को कहा कि सनातन धर्म सामाजिक न्याय के विचार के खिलाफ है और इसे जड़ से उखाड़ना देना चाहिए। Udhayanidhi Stalin ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों से की, जिसकी भाजपा नेताओं ने तीखी आलोचना की। इन टिप्पणियों की सोशल मीडिया पर भारी प्रतिक्रिया हुई और कई लोगों ने तमिलनाडु के मंत्री के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की।

उदयनिधि और प्रियंक खड़गे के खिलाफ IPC धारा 153ए और 295ए के तहत मुक़दमा दर्ज किया गया है. रामपुर के एसपी अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि दोनों नेताओं के खिलाफ रामपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि धिवक्ता रामसिंह लोधी और हर्ष गुप्ता की तरफ से मंगलवार को एक प्रार्थना पत्र दिया था, जिस पर यह कार्रवाई की गई है.

उधर अधिवक्ता हर्ष गुप्ता ने बताया कि उन्हें संचार माध्यमों से पता चला कि 4 सितंबर को तमिलनडु के मुख्यमंत्री और युवा कल्याण मंत्री उडयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को लेकर अभद्र टिप्पणी की. उन्होंने सनातन धर्म को कोरोना, डेंगू और मलेरिया बताकर उनकी धार्मिक भावनाओं को आहात किया है. इतना ही नहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे और कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियंक ने भी उदयनिधि स्टालिन के बयान का समर्थन किया.

Comments are closed.