World Cup 2023 के लिए सभी 10 टीमें तैयार हैं, मुकाबले 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत में खेले जाने हैं, भारत के लिए खतरे की घंटी
(न्यूज़लाइवनाउ -New Delhi) भारत के लिए खतरे की घंटी, खूंखार बैटर ने 6 में से 5 पारियों में खेली तूफानी पारी, ठोक चुका है 20 शतक. इससे पहले एक धाकड़ बैटर बेहतरीन फॉर्म में आ गया है. यह खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए भी सिरदर्द बन सकता है.
भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया से राजकोट में तीसरा वनडे खेल रही है. सीरीज के पहले दोनों मुकाबले जीतकर टीम इंडिया पहले ही सीरीज पर कब्जा कर चुकी है. इसके बाद दोनों ही टीमों को 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे वर्ल्ड कप में उतरना है. वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत 8 अक्टूबर को चेन्नई में होनी है. यह दोनों ही टीमों का टूर्नामेंट का पहला मैच भी होगा. ऐसे में रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम जीत के साथ आगाज करना चाहेगी. कंगारू टीम के धाकड़ ओपनर बैटर डेविड वॉर्नर भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के तीनों ही मैच में 50 से अधिक रन की पारी खेली. यह टीम के लिए खतरे की घंटी भी मानी जा रही है. वे भारत के खिलाफ अंतिम 5 में से 5 पारियों में 50 से अधिक रन बना चुके हैं.
36 साल के डेविड वॉर्नर का यह वनडे करियर का 150वां मैच है और वे पहली बार लगातार 3 मैच में 50 से अधिक रन की पारी खेलने में सफल हुए हैं. वनडे में वे अब तक 20 शतक के अलावा 31 अर्धशतक भी लगा चुके हैं. यानी 51 बार 50 से अधिक रन की पारी खेल चुके हैं. वॉर्नर ने तीसरे वनडे में 34 गेंद पर 165 के स्ट्राइक रेट से 56 रन बनाए. 6 चौका और 4 छक्का जड़ा.
100 से अधिक छक्के जड़ चुके हैं
डेविड वॉर्नर ने भारत के खिलाफ मोहाली में खेले गए पहले मैच में 53 गेंद पर 52 जबकि इंदौर में हुए दूसरे मैच में 39 गेंद पर 53 रन बनए थे. वे ओवरऑल वनडे में अब तक 45 की औसत से 6397 रन बना चुके हैं. वे 100 से अधिक छक्के भी जड़ चुके हैं. वॉनर्र का टीम इंडिया के खिलाफ वनडे में रिकॉर्ड बेहतरीन है. उन्होंने अब तक 25 मैच की 24 पारियों में 51 की औसत से 1174 रन बनाए हैं. 3 शतक और 9 अर्धशतक लगाया है. स्ट्राइक रेट 99 का है.
टीम इंडिया को वर्ल्ड कप 2023 से पहले 2 वॉर्मअप मैच भी खेलने हैं. टीम 30 सितंबर को गुवाहाटी में इंग्लैंड से भिड़ेगी. वहीं 3 अक्टूबर को तिरुनवंतपुर में टीम दूसरे वॉर्मअप मैच में नीदरलैंड के खिलाफ उतरना है.
Comments are closed.