(न्यूज़ लाइव नाउ ):गर्मियों को देखते हुए फैशन ने फिर करवट ली है। अब कूल सूदिंग फैब्रिक व पोलका डॉट्स से लेकर पेस्टल शेड्स बना रहे हैं। परिधानों के साथ-साथ अब एसेसरीज फैशन को नए आयाम दे रही हैं। इस बार के नेशनल व इंटरनेशनल फैशन शोज में एसेसरीज की प्रधानता देखने को मिल रही है। ऐसे में फैशन जगत के विशेषज्ञों ने इस तरह के एसेसरीज को इस बार का स्टाइल स्टेटमेंट घोषित कर दिया है।
लेटेस्ट कैजुअल एसेसरीज
इस बार फैशन में कूल एसेसरीज के तौर पर ऑल टाइम हिट ग्लेयर्स यानी कि धूप में लगने वाले चश्मे नए अवतारों में आ गए हैं। कैट आइ से लेकर हेक्सागनल व ऑक्टागनल फ्रेम्स इस बार फैशन में इन हैं। इसके साथ स्कार्फ में ज्वेल्ड स्कार्फ, हैंड बैंड्स के लेटेस्ट डिजाइन जैसे, बीड्स, लेदर, चेन व रफ एंड टफ डेनिम रिस्टबैंड्स और की-चेन में पाउच यानी बटुए का स्टाइल काफी सराहा जा रहा है। युवाओं में इन्हें लेकर काफी क्रेज है।
डिजाइनर सिल्की नंदा के मुताबिक एक्सेसरीज में ब्रॉड पैंडेंट, एंकलेट क्लच भी काफी सराहे जा रहे हैं। डिजाइनर्स के मुताबिक ज्वेलरी नेल रिंग, बोल्ड व यूनीक ईयररिंग्स के अलावा डेंटल ज्वेलरी भी इस बार लेटेस्ट स्टाइल है।
फॉर्मल एसेसरीज
अब पार्टियों आदि में फॉर्मल एसेसरीज बहुत ‘इन’ हैं। इसमें नेकपीस, ब्रेसलेट व स्टाइलिश श्रग व हैवी ईयररिंग्स और फैब्रिक ज्वेलरी शामिल हैं। फैशन डिजाइनर शिवानी के मुताबिक अब चाहे कैजुअल वियर हो या फॉर्मल, एसेसरीज हमेशा लुक को बेहतर बनाती हैं। ऐसे में डिजाइनर भी इसपर ध्यान दे रहे हैं और फॉर्मल पहनावे के साथ एंब्रॉइडेड एसेसरीज का चलन बढ़ रहा है। नेल रिंगसिल्वर नेल रिंगअब जमाना एक्सेसरीज का है। किसी साधारण आउटफिट के साथ मैचिंग एक्सेसरीज से अपने आप को स्टाइलिश दिखाया जा सकता है।
फैशन डिजाइनर शिवानी का कहना है कि टीन एज से निकलकर एसेसरीज अब हर आयु वर्ग में समान रूप से सराही जा रही हैं। अभी हमने न्यूयॉर्क में भी शो किया था, तो वहां पर भी एसेसरीज का जलवा था।