जैसलमेर: विधानसभा चुनाव गुजरात में है लेकिन इसमें किसको कितनी सीटें मिलेंगी इसके अनुमान राजस्थान में लगाए जा रहे हैं। दरअसल पूरे देश में कहीं भी होने वाले चुनावों के समय राजस्थान का सट्टा बाजार चर्चा में रहता है। राजस्थान के फलौदी और बीकानेर के सटोरियों के मुताबिक इस बार भी गुजरात में सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी की ही जीत होगी लेकिन पिछले चुनाव की तुलना में सीटें घटेंगी।
बता दें कि राजस्थान के सट्टा बाजार में यूपी विधानसभा चुनाव के समय भी सौदेबाजी हुई थी लेकिन उस वक्त सटोरियों का पूरा गणित फेल हो गया था। सटोरियों ने यूपी चुनाव में बीजेपी को 192 से 200 सीटें मिलने का अनुमान लगाया था लेकिन बीजेपी को 325 सीटों का प्रचंड बहुमत मिला था। इससे सट्टा मार्केट में एक चौथाई की गिरावट दर्ज की गई थी। एक सटोरिये के मुताबिक, ‘पिछली बार का अनुमान गलत होने की वजह से इस बार लोग कम रुपयों में सट्टा लगा रहे हैं जिसकी सीमा हजार रुपये तक में होगी जबकि यूपी चुनाव में करोड़ों की राशि में सट्टा लगाया गया था।’
गुजरात चुनाव में सटोरियों के मुताबिक बीजेपी को 107 से 110 सीटें मिलेंगी वहीं कांग्रेस को 70 से 72 सीटें मिलेंगी। जबकि 2012 में गुजरात विधानसभा की 182 सीटों में बीजेपी को 115 सीटें और कांग्रेस को 68 सीटें मिली थीं। इस बार बीजेपी के लिए 50 पैसा और कांग्रेस के लिए 2 रुपये का रेट है। सीटों की संख्या के संदर्भ में रुझान बदलते रहेंगे।
वहीं अभी बीजेपी की जीत पर भी थोड़ा सा संदेह है। माना जा रहा है कि पीएम मोदी की गुजरात में आयोजित रैलियों के बाद रुझान में बदलाव होगा। एक दूसरे सटोरिये ने बताया, ‘रेगुलर सट्टेबाज चुनाव से पहले की हलचल पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और सुरक्षित खेल खेल रहे हैं।
बाजार इस समय सुस्त है और दिसंबर के पहले हफ्ते में इसकी रफ्तार और सट्टे की राशि बढ़ने की संभावना है।’ गुजरात चुनाव में जहां परिणामों को लेकर सट्टेबाजी हो रही है वहीं हिमाचल प्रदेश चुनाव में सटोरियों का इंट्रेस्ट न के बराबर है। एक सटोरिये ने बताया, ‘गुजरात चुनाव का सीधा संबंध पीएम नरेंद्र मोदी और उनके गृह जनपद से है, इसलिए गुजरात को लेकर बाजार गर्म है। वहीे हिमाचल को लेकर सट्टा बाजार फीका है।’