नवाज शरीफ के सीने में फिर उठा तेज दर्द।
पाक मीडिया के मुताबिक, सर्विसेज इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (सिम्स) के प्रिंसिपल डॉ. महमूद अयाज ने बताया कि उन्हें सुबह दर्द की शिकायत शुरू हुई।
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ की तबियत फिर बिगड़ गई है उनके सीने में तेज दर्ज की समस्या शुरू हो गई है। उनका लाहौर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। पाक मीडिया के मुताबिक, सर्विसेज इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (सिम्स) के प्रिंसिपल डॉ. महमूद अयाज ने बताया कि उन्हें सुबह दर्द की शिकायत शुरू हुई। अयाज ने हालांकि मीडिया में चल रही उन खबरों का खंडन किया है जिसमें कहा जा रहा था कि पीएमएल-एन नेता नवाज (69) को हार्ट अटैक आया था। सुबह नवाज के वकील ख्वाजा हरीश ने दावा किया था कि गत रात नवाज को हल्का हार्ट अटैक आया था और उनकी जान खतरे में है। उधर, अस्पताल में अयाज ने कहा कि नवाज का प्लेटलेट काउंट बढ़ रहा है। उन्हें हर दिन 16 इंजेक्शन दिए जा रहे हैं। बता दें कि लाहौर हाई कोर्ट ने शुक्रवार को नवाज को जमानत दे दी। तीन बार देश के पीएम रहे नवाज कोट लखपत जेल में बंद थे लेकिन महीने की शुरुआत में उन्हें राष्ट्रीय जवाबदेही अदालत (एनएबी) की कस्टडी में भेज दिया गया था। एनएबी चौधरी सुगर मिल मामले की जांच कर रही है जिसमें नवाज का परिवार आरोप है। नवाज के प्लेटलेट में भारी गिरावट के कारण सोमवार रात उन्हें एनएबी ऑफिस से लाहौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। नवाज अल-अजीजिया भ्रष्टाचार केस में भी सात साल की सजा भुगत रहे हैं।