बिहार के मुंगेर से लोजपा सांसद वीणा देवी के बेटे की यमुना एक्सप्रेस-वे पर कार एक्सीडेंट में हुई मौत।

जानकारी के मुताबिक हादसा उस वक्त हुआ जब सांसद पुत्र आशुतोष कहीं से वापस लौट रहे थे। इली दौरान उनकी कार डिवाइडर से टकाने के बाद पलट गई जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : बिहार में मुंगेर सांसद वीणा देवी और पूर्व सांसद सूरजभान सिंह के बेटे आशुतोष कुमार की शनिवार को ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर हुए सड़क हादसे में मौत हो गई मृतक आशुतोष कुमार ग्रेटर नोएडा की शारदा यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढ़ाई कर रहा था। जानकारी के अनुसार, कोतवाली एक्सप्रेसवे एसएचओ हंसराज भदौरिया ने बताया कि मुंगेर से सांसद वीणा देवी व पूर्व सांसद सूरजभान सिंह का बेटा आशुतोष कुमार ग्रेटर नोएडा में रहता था। वह शारदा यूनिवर्सिटी में एमबीए फाइनल ईयर का छात्र था शनिवार सुबह करीब 3:30 बजे वह परी चौक से ग्रेटर नोएडा की तरफ एक्सप्रेस-वे होते हुए क्रेटा कार में सवार होकर जा रहा था। अभी वह सेक्टर-128 स्थित जेपी हॉस्पिटल के पास पहुंचा ही था कि उसे नींद की झपकी आ गई। इसके चलते उसकी कार डिवाइडर से जा टकराई। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे पास के जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बेटे की मौत की सूचना मिलते ही परिजन शव को लाने के लिए दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। इस पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है।

Leave A Reply