अफगानिस्तान में आए भूकंप के झटके, नोएडा तक असर ।
हिंदूकुश क्षेत्र आज सुबह आए भूकंप के झटको का असर नोएडा तक देखने को मिला ।
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : बता दे कि हिंदूकुश क्षेत्र आज सुबह आए भूकंप के झटको का असर नोएडा तक देखने को मिला। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.9 मापी गई। हिंदूकुश क्षेत्र में गुरुवार सुबह करीब 6:15 पर आए भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में था। यह जमीन में करीब 222.1 किलोमीटर की गहराई से उठा था। अफगानिस्तान में आए भूकंप के झटके दिल्ली से सटे नोएडा तक महसूस किए गए हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक सुबह उठते वक्त ही उन्होंने भूकंप के हल्के झटके महसूस किए। अभी तक भूकंप आने के कारण कहीं से कोई नुकसान की खबर नहीं है। हिन्दूकुश के एरिया में अक्सर भूकंप की खबर मिलती है। एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को यह दूसरी बार भूकंप के झटके उस क्षेत्र में महसूस किए गए हैं। भूकंप के झटकों को ऊंची इमारतों में रहने वाले लोगों ने ज्यादा महसूस किया, हालांकि अभी तक भूकंप से जान-माल के कोई नुकसान की खबर नहीं है। भूकंप के झटके महसूस होते ही दहशत में अधिकतर लोग फौरन घरों से बाहर आ गए। बता दें कि हिन्दूकुश की पर्वत श्रृंखला करीब ८०० किमी लंबी है।