अब्दुल्ला ने की राज्यपाल से मुलाकात,जल्द ही करेंगे प्रेस कांफ्रेंस ।
उमर अब्दुल्लाह ने आज राज्यपाल सत्यपाल मालिक से की मुलाकात ।
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) :जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रियों को लेकर सियासत गरम हो चुकी हैं। जम्मू-कश्मीर में जारी सियासी गहमागहमी के बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मुलाकात। इधर जम्मू में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कोर ग्रुप की बैठक हो रही है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना ने कहा कि 15 अगस्त को जम्मू-कश्मीर और लदाख में तिरंगा फहराया जाएगा. उन्होंने कहा कि अमरनाथ यात्रिओ की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यात्रियों को वापस भेजा गया हैं । वहीं जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने देर रात राज्यपाल से मुलाकात की और 35-ए को लेकर चल रही अफवाहों पर लगाम लगाने की मांग करते हुए कहा कि लोग दहशत में हैं। राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मिलने के बाद महबूबा मुफ्ती ने कहा कि गवर्नर का जवाब बहुत संतुष्ट करने वाला नहीं है। महबूबा मुफ्ती ने केंद्र पर राज्य को जेलखाना बनाने का आरोप लगाया। महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी पर वार करते हुए दूसरे राज्यों पर सवाल उठाते हुए कहा कि बीजेपी इकलौते मुस्लिम बाहुल्य वाले राज्य को जीतने में असफल रही है। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले की खुफिया सूचना के बाद राज्य के गृह सचिव ने एडवाइजरी जारी की है। खुफिया सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान स्थित आतंकी अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने की साजिश रच रहे हैं। इसके मद्देनजर अमरनाथ यात्रियों को जम्मू-कश्मीर से बाहर जाने का आदेश दिया गया हैं ।