अमेरिका की पहली हिंदू सांसद तुलसी गबार्ड लड़ सकती है राष्ट्रपति का चुनाव
अमेरिका की पहली हिंदू सांसद तुलसी गबार्ड ने साल 2020 में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में उतरने के संकेत दिए हैं
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : अमेरिका की पहली हिंदू सांसद तुलसी गबार्ड ने साल 2020 में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में उतरने के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि वह इस बारे में गंभीरता से विचार कर रही हैं। डेमोक्रेटिक सांसद गबार्ड ने बुधवार को एक कार्यक्रम में राष्ट्रपति चुनाव के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘मैं गंभीरता से विचार कर रही हूं। हमारा देश किस दिशा में जा रहा है, उसे लेकर मैं चिंतित हूं।’ पिछले कुछ हफ्तों से 37 वर्षीय गबार्ड अपनी पार्टी के नेताओं और भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लोगों से चुनाव लड़ने के बारे में विचार-विमर्श कर रही हैं।तुलसी गबार्ड अगर राष्ट्रपति चुनाव में उतरने की घोषणा करती हैं तो वह ह्वाइट हाउस की दौड़ में शामिल होने वाली पहली हिंदू उम्मीदवार होंगी। चुने जाने पर वह अमेरिका की सबसे युवा और पहली महिला राष्ट्रपति बन सकती हैं।
अमेरिकी संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा के लिए पिछले माह हुए चुनाव में गबार्ड फिर निर्वाचित हुई। यह उनका चौथा कार्यकाल है। वह साल 2012 से इस सदन की सदस्य हैं। वह अमेरिका में रहने वाले भारतीय समुदाय में काफी लोकप्रिय हैं।भारतवंशी सांसद कमला हैरिस ने हाल ही में कहा था कि वह क्रिसमस की छुट्टियों के दौरान राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के बारे में निर्णय लेंगी। वह अमेरिकी संसद के ऊपरी सदन सीनेट की सदस्य हैं।