अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को नरेंद्र मोदी से लेनी चाहिए सीख : फोर्ब्स
फोर्स ने लिखा है कि नरेंद्र मोदी देश के साथ-साथ दुनिया में भी एक प्रभावी और लोकप्रिय नेता बनकर उभरे हैं
(एनएलएन मीडिया-न्यूज़ लाइव नाऊ) : अंतर्राष्ट्रीय पत्रिका फोर्ब्स ने लिखा है कि नरेंद्र मोदी देश के साथ-साथ पूरी दुनिया में भी एक प्रभावी और लोकप्रिय नेता के तौर पर उभर कर सामने आए हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी के प्रोफेसर और समाजशास्त्री सल्वाटोर बैबोन्स में लिखा है कि दावोस में मोदी पर सभी का ध्यान होगा। डोनाल्ड ट्रंप अगर दावोस पहुंचते हैं तो उन्हें भी इस बात से सीख लेनी चाहिए कि दुनिया का एक प्रभावी नेता कैसे बना जाता है। सल्वाटोर का कहना है कि नरेंद्र मोदी भी एक समय मुश्किलों में घिरे थे और 2014 के चुनाव के दौरान उनके विरोधियों ने उन्हें चायवाला कहकर पुकारा था। उन्हें अल्पसंख्यक आबादी का दुश्मन बता कर खारिज करने की कोशिश भी की गई थी और देश के साथ साथी पश्चिम के बुद्धिजीवियों ने भी एक तानाशाह के तौर पर चित्र किया था, लेकिन आज वह एक विकास पुरुष और आर्थिक तौर पर सफल नेता के तौर पर अपनी छवि बनाने में सफल हुए हैं। भारत की अर्थव्यवस्था आज उछाल पर है और महात्मा गांधी के बाद मोदी भारत के दूसरे सबसे लोकप्रिय नेता के तौर पर उभर कर सामने आए हैं। भारत में उनके द्वारा लिए गए अलोकप्रिय एवं कठोर फैसलों के बावजूद उनकी छवि में सुधार ही हुआ है। सल्वाटोर कहते हैं कि मोदी का यह अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय तौर पर सफल कैरियर दिखाता है कि किस तरह से दुनिया में एक लोकप्रिय छवि बनाई जाती है। सल्वाटोर का कहना है कि अगर ट्रंप इस मध्यावधी चुनाव में सफलता हासिल करना चाहते हैं तो उन्हें मोदी से सलाह और प्रेरणा लेनी चाहिए।