अय्यर ने कहा: अगर मेरी बात से कांग्रेस को नुकसान होगा तो सजा भुगतने को तैयार हूं

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ टिप्पणी करने के कारण कांग्रेस से निलंबित होने के एक दिन बाद मणिशंकर अय्यर ने शुक्रवार(8 दिसंबर) को कहा कि अगर गुजरात चुनाव में पार्टी को कोई नुकसान पहुंचता है तो वह कोई भी दण्ड भुगतने को तैयार हैं.

अय्यर ने कहा, ‘‘अगर मेरे कुछ भी कहने से कांग्रेस को कुछ भी नुकसान पहुंचा है तो इसका मुझे बहुत ही अफसोस है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘और अगर पार्टी को चुनाव में कुछ भी नुकसान होता है, तो जो भी उचित दण्ड कांग्रेस पार्टी देना चाहे वो दे सकती है.’’उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी गुजरात में राहुल गांधी के नेतृत्व में अच्छा काम कर रही है. यह पूछे जाने पर कि वह कांग्रेस के बारे में क्या महसूस करते हैं, ‘‘कांग्रेस ने मुझे बहुत दिया है. यदि कांग्रेस नहीं हुई तो भारत का कोई भविष्य नहीं होगा.’’

बता दें गुरुवार (7 दिसंबर) को मणिशंकर अय्यर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘‘नीच आदमी’’ बताकर और उनमें कोई ‘‘सभ्यता नहीं’’ होने का आरोप लगाकर एक नया राजनीतिक विवाद पैदा कर दिया जिसे मोदी ने गुजरात का अपमान तथा ‘‘मुगल मानसिकता’’ का प्रतीक बताकर पलटवार किया. कांग्रेस ने इस बयान के कारण अय्यर को कारण बताओ नोटिस जारी किया और उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबत कर दिया.

अय्यर ने प्रधानमंत्री मोदी के संविधान निर्माता डा. बी आर अंबेडकर के बारे में एक बयान पर प्रतिक्रिया जताते हुए कहा, ‘‘ये बहुत नीच किस्म का आदमी है. इसमें कोई सभ्यता नहीं है और ऐसे मौके पर इस किस्म की गंदी राजनीति करने की क्या आवश्यकता है?’’

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल ने अय्यर की टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वह एवं कांग्रेस, दोनों उम्मीद करते हैं कि अय्यर इस टिप्पणी के लिए माफी मांगेंगे.

Leave A Reply