अरविंद केजरीवाल पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप, अन्ना बोले- दुख की बात

नई दिल्ली [जेएनएन]। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्री सत्येंद्र जैन पर कैबिनेट से निकाले गए कपिल मिश्रा के आरोपों के बाद समाजसेवी अन्ना हजारे ने दुख जाहिर किया है। भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के दौरान अरविंद के अगुआ रहे अन्ना हजारे ने कहा कि केजरीवाल कभी उनके साथ भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में शामिल थे और अब उन पर ही आरोप लग रहे हैं यह बहुत ही दुख की बात है।

अन्ना ने कहा कि मैं तो 40 साल से भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहा हूं। दिल्ली में जो भ्रष्टाचार के विरोध में लड़ाई हुई उसकी वजह से वह सीएम बने। लेकिन आज उन पर ऐसा आरोप लगना इतने दुख की बात है कि मैं कह नहीं सकता। अन्ना ने कहा, ‘मेरा सपना तो तभी टूट गया था, जब कैबिनेट के 6 मंत्रियों में से 3 का इस्तीफा हो गया। कैबिनेट मंत्री आकर कहता है कि मैंने केजरीवाल को 2 करोड़ रुपये लेते देखा। यह बहुत दुख की बात है।’ उधर, केजरीवाल की पूर्व सहयोगी और वर्तमान में पुडुचेरी की उप राज्यपाल किरण बेदी ने निष्पक्ष जांच की मांग की है।

सीबीआइ जांच की मांग

केजरीवाल के पुराने साथी मयंक गांधी ने भी केजरीवाल पर लगे आरोपों पर हैरानी जताई और सीबीआइ जांच की मांग की। उन्होंने कहा, ‘मैं उम्मीद करता हूं कि जो आरोप लगे वे सच ना हों, लेकिन इसकी तुरंत जांच होनी चाहिए। 67 सीट जीतने के बाद केजरीवाल बहुत बदल गए। अचानक उनका घमंड बहुत बढ़ गया। राजनीतिक जीत के लिए उन्होंने समझौते करने शुरू कर दिए। सीबीआइ जैसी किसी एजेंसी से पूरे मामले की निश्चित समय में जांच होनी चाहिए।

कपिल मिश्रा ने लगाए आरोप

गौरतलब है कि शनिवार को अचानक मंत्री पद से हटाए गए कपिल मिश्रा ने रविवार को दावा किया कि उन्होंने केजरीवाल को सत्येंद्र जैन से 2 करोड़ रुपये कैश लेते हुए अपनी आंखों से देखा। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि खुद सत्येंद्र जैन ने उन्हें बताया था कि उन्होंने केजरीवाल के एक रिश्तेदार के लिए 50 करोड़ रुपये की लैंड डील कराई। वहीं, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मीडिया के सामने आकर कहा कि कपिल के आरोप बेबुनियाद हैं।

 

 

Leave A Reply