आप बीमार है और एंटीबायोटिक की दरकार है, तो सावधान

आप बीमार है और एंटीबायोटिक की दरकार है, तो सावधान

आप बीमार है और एंटीबायोटिक की दरकार है, तो सावधान। आजकल बाजारों में मिलने वाली कई दवाइयों में मर्ज सही करने वाला सॉल्ट ही शून्य आ रहा है। औषधि नियंत्रण संगठन विभाग की जांच में यह तथ्य सामने आया है। इसके बाद विभाग ने आदेश जारी कर एेसी दवाइयों की सूची जारी की है जिनमें तय साल्ट या तो है ही नहीं या फिर कम मात्रा में है।

एेसी दवाइयों को अमानक माना गया है।औषधि नियंत्रण संगठन विभाग ने आदेश जारी कर बताया कि कफ गलाने वाली सेफिक्जिम टेबलेट की जांच के दौरान एंटीबायोटिक दवा में सेफिक्जिम सॉल्ट ही नहीं मिला।

विभाग के आदेश के अनुसार सेफिक्जिम टेबलेट (ब्रांड नाम जोनफिक्स, बैच नं. टी-17131, डर्मा फार्मास्यूटिकल्स हल्दवानी रोड, रुद्रपुर) में सेफिक्जिम सॉल्ट शून्य मिला। इसी तरह सेफिक्जिम, ऑफ्लोक्सिन एंड लेक्टोबेक्सिलस (ब्रांड नाम जोनफिक्स ओ, ब्रांड नाम टी 170102, डर्मा फार्मास्यूटिकल्स हल्दवानी रोड, रुद्रपुर), इसी कंपनी की ब्रांड जोनफिक्स ओ, बैच नम्बर एसडीएफटी, 160626 दवा में ऑफ्लोक्सिन व सेफिक्जिम दवा का सॉल्ट शून्य मिला।

सेफिक्जिम टेबलेट (ब्रांड नाम सेफिक्सि-200, बैन नं. टी-161112, फार्मा लिंकर्स रुड़की), सेफिक्जिम ट्राईहाइड्रेट एंड ऑफलोक्सिन (ब्रांड नाम सर्फिक्स ओ आईपी, बैच नं. टी-161113, फार्मा लिंकस रूड़की), इसी कंपनी यही टेबलेट बैच नं. टी-161113, सेफिक्जिम डिस्परीसिबल 200 (ब्रांड नाम मेडसेफ, बैच नं. 170201, विजमेड फार्मास्यूटिकल्स रुड़की), सेफिक्जिम, ऑफ्लोक्सिन एंड लेट्रिक एसिड (ब्रांड नाम ऑफ्लोसेफ प्लस, बैन नं. टी-17182, डायनामिक लाइफ साइंसेज), सेफिक्जिम, ट्राईहाइड्रेट एंड ऑफलोक्सिन (ब्रांड नाम मेडसेफ ओ, बैच नं. 170202, विजमेड फार्मास्यूटिकल्स, रुड़की), सेफिक्जिम, ट्राईहाइड्रेट एंड एजिट्रोमाइसिन (सीबेक्ट एजे, बैन नं. टी-161114, विजमेड फार्मास्यूटिकल्स), इसी सॉल्ट की ब्रांड प्रोसेफ-एजे, बैन नं. टी- 100218, फार्मा लिंकर्स की सर्फिक्स एजे, बैच नं. टी 161114, पारस फॉर्मोलेशन जोक्स-को बैच नं. टी-160727, स्पेन फॉर्मुलेशन की एल-मोंट टेबलेट, बैच नं. टी-586, स्कोट एडिल फार्मासिया का एमोक्सिलिन एंड क्लोक्सालीन कैप्शूल, बैच एसओ55776 व ग्रीफ फार्मोलेशन कोटला हिप्रा की आर-फ्लोक्स की बैच नं. टी-1588802 के नाम अमानक में शुमार है। इनमें से ज्यादातर दवाइयों में सॉल्ट शून्य मिले हैं।

Leave A Reply