आरबीआई द्वारा एनईएफटी की सुविधा दिसंबर से शुरू ।

डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए आरबीआई ने बुधवार को लिया एनईएफटी पे बड़ा फैसला दिसम्बर से शुरू होगी सुविधा ।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) :डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए आरबीआई(रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया )ने बुधवार को लिया एनईएफटी पे बड़ा फैसला । एनईएफटी के जरिए अप्रैल में 20.34 करोड़ ट्रांजेक्शन हुए थे। अभी दूसरे और चौथे शनिवार को छोड़ बाकी दिन सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक एनईएफटी के जरिए ऑनलाइन फंड ट्रांसफर किया जा सकता है। इसके जरिए एक दिन में 2 लाख रुपए तक ट्रांसफर किए जा सकते हैं। आरबीआई ने जून की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक में आरटीजीएस और एनईएफटी पर शुल्क खत्म करने का फैसला लिया था। आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक इस साल अप्रैल में एनईएफटी के जरिए 20.34 करोड़ ट्रांजेक्शन हुए थे। एटीएम के शुल्कों की जांच के लिए आरबीआई ने कमेटी का गठन कर दिया है। इंडियन बैंक्स एसोसिएशन के सीईओ इस कमेटी के अध्यक्ष हैं। यह कमेटी एटीएम के शुल्कों को लेकर पूरी स्थिति की जांच करेगी। बता दे कि यह फैसला जून में लिया गया था।

Leave A Reply