इजराइली जवान के साथ फिलिस्तीन महिला नें की मारपीट

कुछ दिन पहले फिलिस्तीनी महिला ने इजराइली सैनिक को थप्पड़ मारा था। बाद में वह लड़की सैनिक से गाली गलौज करने लगी। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में लड़की को सैनिक के ऊपर चिल्लाते और उसे लात मारते हुए देखा जा सकता है।


यह घटना इजराइल के वेस्ट बैंक की है। जहां दो सप्ताह पहले फिलिस्तीन की अहद तमीमी नाम की लड़की इजराइली सैनिकों पर चिल्लाते हुए थप्पड़ मार रही है। जिसके बाद सोमवार को इजराइल ने अहद तमीमी को गिरफ्तार कर लिया है। इजराइली सेना ने तामीमी की मां को भी गिरफ्तार कर, मिलिट्री कोर्ट में पेश किया है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है, जिसमें तामीमी और उनके साथ एक और महिला दिखाई दे रही है जो इजराइली जवान के साथ हाथापाई कर रही है।




वीडियो में आप देख सकते है कि तामीमी इजराइली सॉल्जर को सिर्फ थप्पड़ ही नहीं मार रही अपितु अपने पैरों से भी मार रही है। तामीमी सैनिक पर चिल्लाते हुए उसने कहा कि , ‘बाहर निकलो’, ‘यहां से हटो’। अहद तामीमी की मां ने उस विडियो को रेकॉर्ड कर के सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। अहद के पिता का कहना है कि गिरफ्तारी के वक्त इजराइली सेना ने घर पर आंसू गैस फायर की है। इसके साथ , इजराइल का आरोप है कि फिलिस्तीन नागरिक उनपर पत्थरबाजी कर रहे थे। तामीमी के पिता ने एक न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है और फिलिस्तीनियों को परेशान करने के लिए इजराइली सेना गिरफ्तार करती है।

Leave A Reply