(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : शहर में जल्द ही ई-रिक्शा चालकों के लिए चार्जिंग पॉइंट बनेगा। एक्सेल ग्रुप के पदाधिकारियों ने गुरुवार को जीडीए वीसी रितु माहेश्वरी से मुलाकात की। साथ ही मांग की है कि शहर में 30 स्थानों पर ई-रिक्शा के चार्जिंग पॉइंट के लिए जगह उपलब्ध करवाया जाए। जिससे जल्द से जल्द 200 ई-रिक्शा को सड़क पर उतारा जा सके। फिलहाल जीडीए के अधिकारियों का कहना है कि एक्सेल ग्रुप की डिमांड को देखते हुए जमीन का चयन किया जाएगा। फिर उन्हें जगह उपलब्ध करवाई जाएगी। जिससे ई-रिक्शा को सड़कों पर उतारा जा सके। इससे प्रदूषण के स्तर को कम करने में भी मदद मिलेगी।
बता दें कि पिछले दिनों जीडीए में इलेक्ट्रिक बसें और ई-रिक्शा चलाए जाने को लेकर एक्सेल ग्रुप की तरफ से प्रेजेंटेशन दिया गया। इलेक्ट्रिक बस वाले प्रॉजेक्ट पर अब शासन की तरफ से कार्रवाई की जा रही है। इसलिए एक्सेल ग्रुप ने अब ई-रिक्शा प्रॉजेक्ट पर तेजी से काम शुरू कर दिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि जीडीए से जमीन मिलने के बाद ई-रिक्शा को सड़क पर उतारा जाएगा।
दूसरे को मिलेगा चार्ज का मौका
जीडीए के अधिकारियों का कहना है कि ई-रिक्शा चार्जिंग पॉइंट के लिए जो जगह उपलब्ध करवाई जाएगी, उसमें दूसरे ई-रिक्शा को चार्ज करने का मौका दिया जाएगा। इससे सड़कों पर चार्जिंग खत्म होने की वजह से ई-रिक्शा चालकों को होने वाली दिक्कत दूर हो जाएगी। लेकिन इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।
किश्त पर मिलेगा ई-रिक्शा
एक्सेल ग्रुप की तरफ से जीडीए को प्रस्ताव दिया गया है कि यदि कोई व्यक्ति ई-रिक्शा लेना चाहता है तो उसे किश्त पर ई-रिक्शा भी उपलब्ध करवाया जाएगा।