स्टाफ ने मोबाइल अॉफ न करने का लगाया आरोप
दरअसल, महिला एयर एशिया की उडान संख्या 1885 में रांची से बेंगलुरू जा रही थी. उसने इस एयरलाइंस के तीन कर्मचारियों के खिलाफ बेंगलुरु के सदशिवनगर पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराई है. महिला ने बताया कि बेंगलुरु में रात करीब 12:45 बजे फ्लाइट लैंड होने के बाद उन्हें दो पुरुष कर्मियों के साथ रोक दिया गया, जबकि अन्य यात्रियों को बस से टर्मिनल भेज दिया गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि इन तीनों कर्मचारियों ने उसके साथ खराब व्यवहार किया. आरोपियों के नाम संमित कारंदीकर, कायजाद संतोक और जतिन रविंद्रन हैं.