कर्ज का बोझ घटाने की कोशिश! कर्ज से बेहाल अनिल अंबानी अब बेचेंगे अपना मुंबई मुख्यालय

एनबीटी अखबार ने सूत्रों के हवाले से बताया कि जिस हेडक्वॉर्टर से अनिल अंबानी पैसा इकट्ठा करने में जुटे

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): भयंकर कर्ज तले दबे कारोबारी अनिल अंबानी मुंबई स्थित अपना हेडक्वॉर्टर बेचने की कोशिश में जुटे हैं। जानकारी के मुताबिक अंबानी मुंबई हेडक्वॉर्टर बेचने या इसे लंबे समय तक लीज पर देने के लिए ब्लैकस्टोन सहित कुछ वैश्विक निजी इक्विटी फर्मों से बातचीत कर रहे हैं। हालांकि धन जुटाने की इस कोशिश में थोड़ी परेशानी भी हो सकती है। एनबीटी अखबार ने सूत्रों के हवाले से बताया कि जिस हेडक्वॉर्टर से अनिल अंबानी पैसा इकट्ठा करने में जुटे हैं, उसपर कानूनी विवाद भी है। अनिल अंबानी दक्षिणी मुंबई स्थित अपने बैलार्ड एस्टेट ऑफिस में वापस जाने की योजना बना रहे हैं। सांताक्रूज में मौजूद रिलायंस सेंटर सात लाख स्क्वेयर फुट में है, और इसे बेचने में 1,500 से 2,000 करोड़ रुपए मिल सकते हैं। एक सूत्रों ने बताया कि कर्ज का सामना कर रहे अनिल अंबानी इस प्रोपर्टी को बेचने या लंबे समय तक लीज पर देने की योजना रखते हैं। जानकारों का कहना है कि अनिल अंबानी का रिलायंस ग्रुप रियल एस्टेट प्रोपर्टीज बेचकर पैसा इकट्ठा करना चाहता है। हेडक्वॉर्टर बेचने के लिए कंपनी इंटरनेशनल प्रोपर्टी कंसल्टेंसी JLL को जिम्मेदारी सौंप सकती है। मामले में जब पड़ताल की गई तो रिलायंस ग्रुप के एक प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि ग्रुप के मुंबई हेडक्वॉर्टर सहित रियल एस्टेट एसेट्स बेचने पर विचार किया जा रहा है। हालांकि उन्होंने मामले में ज्यादा जानकारी नहीं दी। ब्लैकस्टोन ने भी इसपर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। कारोबारी अनिल अंबानी ने हाल ही बताया था कि 18,000 करोड़ रुपए के कर्ज वाली रिलायंस कैपिटल अपना कर्ज चुकाने की पूरी कोशिश कर रही है। ग्रुप की योजना इस वित्तीय वर्ष में कर्ज को 50 फीसदी तक घटाने की योजना है।

Leave A Reply