J&K के किश्तवाड़ में आतंकियों से मुठभेड़, सर्च ऑपरेशन जारी

NLN – J&K:

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के हौसले बुलंद हैं, लेकिन सुरक्षाबलों के जवान उनके हौसले लगातार तोड़ रहे हैं। इस बीच रविवार को भी सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुए है। ये मुठभेड़ अनंतनाग के बाद किश्तवाड़ में हुई है। जवानों ने आतंकियों को चारों ओर से घेर लिया है और लगातार दोनों तरफ से फायरिंग हो रही है। इलाके में सेना, पैरामिलिट्री फोर्सेज और पुलिस ने मोर्चा संभाला हुआ है। साथ ही साथ बड़े स्तर पर नौनट्टा के आसपास सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

अधिकारियों के अनुसार आतंकियों की गतिविधि की सूचना मिलने के बाद सेना और अर्धसैनिक बलों की मदद से पुलिस ने नौनट्टा, नागेनी पेयास और आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान शुरू किया, जिसके बाद कुछ देर के लिए गोलीबारी हुई।जम्मू- कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में आतंकियों से मुठभेड़ के बाद उस इलाके में अतिरिक्त बल भेजे गए हैं और आतंकवादियों की तलाश के लिए अभियान जारी है।

सेना को अनंतनाग जंगल में 10,000 फीट की ऊंचाई पर आतंकियों के होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सेना ने अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजकर आतंकवादियों की तलाश शुरू कर दी। यहां घनी झाड़ियां, बड़े-बड़े पत्थर और नाले हैं। इसके चलते सेना को ऑपरेशन में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। इलाके की घेराबंदी करके लगातार सर्च ऑपरेशन भी जारी है। सेना के मुताबिक, ऐसा माना जा रहा है कि आतंकी डोडा से अनंतनाग के इलाके में घुसे थे. स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। सुरक्षा बल इलाके में आतंकवादियों की तलाश जारी रखे हुए हैं।

Comments are closed.