कुम्भ 2019 में आज से अखाड़ों की पेशवाई, जूना और अग्नि अखाडा से हुई शुरुवात
मंगलवार को सबसे बड़े अखाड़े श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़ा और श्रीपंच अग्नि अखाड़े की पेशवाई की शुरुआत हुई
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : कुंभ की तैयारियों के बीच मंगलवार से अखाड़ों की पेशवाई शुरू हो गई है। मंगलवार को सबसे बड़े अखाड़े श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़ा और श्रीपंच अग्नि अखाड़े की पेशवाई की शुरुआत हुई। जूना अखाड़े की पेशवाई में शामिल होने के लिए अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि प्रयागराज पहुंच चुके हैं। पेशवाई अखाड़े के शिविर मौज गिरि से सुबह 11 बजे शुरू हुई। इसमें बड़ी संख्या में अखाड़े के महामंडलेश्वर, महंत और संत शामिल हुए।दर्जन भर घोड़े और कुछ हाथी व आधा दर्जन ऊंट पेशवाई में शामिल हुए । लाठी-डंडों के करतब, तलवारबाजी और रमता पंच के कलाकार पेशवाई की शोभा बढ़ा रहे हैं।नागाओं के हैरत अंगेज करतब भी यहां देखने को मिला। लाठी-डंडों के करतब, तलवारबाजी और रमता पंच के कलाकार अपने ढंग से पेशवाई की शोभा बढ़ा रहे हैं ।
अखाड़ा धर्म ध्वजा पेशवाई
जूना अखाड़ा, अग्नि अखाड़ा 20 दिसंबर 25 दिसंबर
आह्ववन अखाड़ा 20 दिसंबर 27 दिसंबर
महानिर्वाणी अखाड़ा 27 दिसंबर एक जनवरी
निरंजनी अखाड़ा 28 दिसंबर दो जनवरी
आनंद अखाड़ा 28 दिसंबर 3 जनवरी
अटल अखाड़ा 27 दिसंबर 3 जनवरी
बड़ा उदासीन अखाड़ा 12 जनवरी 11 जनवरी
निर्मला अखाड़ा 4 जनवरी 13 जनवरी
नया उदासीन अखाड़ा 9 जनवरी 10 जनवरी