क्रिस्टियानो रोनाल्डो मैच के दौरान हुए लहूलुहान
मैच के दौरान सर पर लगी चोट से क्रिस्टियानो रोनाल्डो हुए लहूलुहान
(न्यूज़ लाइव नाउ) रविवार को मैड्रिड में ला लीगा लीग मुकाबले में रियल मेड्रिड की तरफ से खेलते समय क्रिस्टियानो रोनाल्डो को सर पर लगी चोट।हालांकि, रियाल मैड्रिड मैच में 7-1 से जीत दर्ज करने में कामयाब हो गई, लेकिन सिर में चोट के कारण रोनाल्डो मैदान पर ही लहू-लुहान हो गए।
चोट के कारण रोनाल्डो को दार बार मैदान छोड़कर जाना पड़ा, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने जबर्दस्त वापसी करते हुए अपनी टीम के लिए दूसरा गोल दागा। चोट से पहले वह अपनी टीम के लिए एक गोल कर चुके थे। देपोटिवालो की तरफ से खेलते हुए एडिअन लोपेज अल्वारेज ने मैच के 23वें मिनट में ही गोल करके अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी थी, लेकिन इसके बाद रियाल मैड्रिड ने अपने आक्रामक अंदाज को जारी रखते हुए विपक्षियों के गोलपोस्ट पर एक के बाद एक लगातार 7 गोल दागे।
इस दौरान मैच में एक बड़ा हादसा उस वक्त हो गया जब देपोटिवालो के डिफेंडर फैबियन स्कार का पैर रोनाल्डो के सिर में जा लगा। सिर में चोट लगने के बाद रोनाल्डो मैदान पर ही ढेर हो गए और उनके सिर से तेज खून बहने लगा।
बता दें कि रियाल मैड्रिड के लिए खेलते हुए एक बार पहले भी रोनाल्डो के सिर में चोट आ गई थी। इसके बाद डॉक्टर्स ने उन्हें मैदान पर संभलकर खेलने की सलाह दी थी, लेकिन फुटबॉल की दीवानगी उन पर इस कदर हावी है कि वह बिना अपनी जान की परवाह किए टीम के लिए हमेशा सर्वश्रेषठ प्रदर्शन करते है।