चारा घोटाला: लालू प्रसाद की सजा पर आज फैसला टला

चारा घोटाला: लालू प्रसाद की सजा पर आज फैसला टला

(न्यूज़ लाइव नाऊ) बहुचर्चित चारा घोटाले के एक मामले में राष्ट्रीय जनता प्रमुख (आरजेडी) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव की सजा का ऐलान सीबीआई की विशेष अदालत गुरुवार को करेगी। दरअसल, अदालत लालू की सजा आज ही सुनाने वाली थी लेकिन वकील बिंदेश्वरी प्रसाद के निधन के कारण सजा पर सुनवाई गुरुवार तक के लिए टाल दी गई है। इससे पहले लालू को कड़ी सुरक्षा के बीच बिरसा मुंडा कारागार से रांची स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में लाया गया। इस दौरान अदालत की सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी। लालू के साथ आरजेडी के कई कार्यकर्ता भी मौजूद दिखे। पिछले साल 24 दिसंबर को सीबीआई जज ने 1990-1994 के बीच देवघर के सरकारी कोषागार से 89.27 लाख रुपये की अवैध निकासी के मामले में लालू प्रसाद यादव को दोषी करार दिया था। इस मामले में अदालत ने 22 आरोपियों में से 6 को बरी कर दिया था, जिनमें राज्य के एक और पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र शामिल थे। लालू समेत दोषी ठहराए गए सभी 16 लोगों को बिरसा मुंडा जेल भेज दिया गया था।

Leave A Reply