जम्मू-कश्मीर में सेना को मिली बड़ी कामयाबी, चार आतंकी हुए गिरफ्तार
आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : घाटी में आतंकियों के खिलाफ अभियान चला रही भारतीय सेना को रविवार को बड़ी कामयाबी मिली। सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में एक मुठभेड़ के दौरान चार आतंकियों को पकड़ लिया है। आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है। उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा के चार और युवक आतंकी संगठन अल-बदर में शामिल हो गए। इसके साथ ही मौजूदा वर्ष में अब तक आतंकी बनने वाले स्थानीय युवकों की संख्या अधिक हो गई है। हिजबुल मुजाहिदीन ने बारामुला में आदिल भाई उर्फ उमैर अल हिजबी को नया कमांडर बनाया। आदिल को नए लड़कों की भर्ती, ओजीडब्ल्यू नेटवर्क तैयार करने और अन्य आतंकी संगठनों के साथ समन्वय की जिम्मेदारी सौंपी है।