जम्मू-कश्मीर के शोपोर में आतंकियों और सुरक्षाबलों की मुठभेड़ जारी, एक जवान के जख्मी होने की खबर।
दोनों ही पक्षों की ओर से भीषण गोलीबारी जारी है। इससे पहले शनिवार को शोपियां इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी की मौत हो गई थी।
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : जम्मू-कश्मीर आतंकवाद से ग्रस्त जिला शोपोर आज सुरक्षाबलों और आतंकवादियों का मुठभेड़ स्थल बना हुआ है। दोनों ही पक्षों के ओर से भारी गोलीबारी जारी है। एनकाउंटर में एक जवान के जख्मी होने की खबर है। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इलाके में दो से तीन आतंकवादी छिपे हुए हैं। सूत्रों ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के सोपोर के माल्मापानपोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। दोनों ही पक्षों की ओर से भीषण गोलीबारी जारी है। इससे पहले शनिवार को शोपियां इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी की मौत हो गई थी। मारे गए आतंकवादी की पहचान जीनतुल इस्लाम के रूप में हुई थी। जीनतुल जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा हुआ था। वह सुरक्षाबलों और आम नागरिकों पर हुए कई हमलों में शामिल था। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा पर आतंकवादी हमले की आशंका को देखते हुए घाटी में 28 हजार अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को भेजा गया है। इसके साथ ही राज्य में तैनात सुरक्षाकर्मियों की तादाद कुल 90 हजार पहुंच गई है। उधर, जम्मू-कश्मीर सरकार ने शुक्रवार को सिक्यॉरिटी अडवाइजरी जारी कर अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों को घाटी से जितना जल्दी मुमकिन हो, लौटने की व्यवस्था करने को कहा है। इस अडवाइजरी के बाद से सूबे में सियासी हलचल तेज हो गई है। कश्मीर के मौजूदा हालात पर चिंता जताते हुए पीडीपी और नैशनल कॉन्फ्रेंस समेत वहां के क्षेत्रीय दलों ने आपात बैठक बुलाई और राज्यपाल से मुलाकात की। इस बीच नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने सभी एयरलाइन कंपनियों को निर्देश जारी किया है कि अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों को श्रीनगर से लाने के लिए अतिरिक्त विमानों को तैयार रखें। फिलहाल जम्मू रूट से अमरनाथ यात्रा 4 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दी गई है।