तरुण विजय पर LS में हंगामा, अनंत कुमार बोले- भेदभाव नहीं, एक भारत, श्रेष्ठ भारत

बीजेपी नेता तरुण विजय के नस्लीय बयान पर लोकसभा में मचा हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बयान के बाद लोकसभा में संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने सरकार का पक्ष रखते हुए कहा कि हम सब एक हैं।
संसदीय कार्यमंत्री कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे की ओर से उठाए गए सवालों के जवाब में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारे बीच कोई भेदभाव नहीं है। ये सरकार एक भारत, श्रेष्ठ भारत के सिद्धांत पर चलती है।

खड़गे ने सवाल करते हुए पूछा कि आपने तरुण विजय के खिलाफ क्या एक्शन लिया? अगर आप एक्शन नहीं लेते हैं तो हम सदन के भीतर ही नहीं बल्कि बाहर भी प्रदर्शन करेंगे। खड़गे ने ये भी कहा कि दक्षिण भारत में रहने वाले लोग क्या देश का हिस्सा नहीं हैं। ये आपकी मानसिकता दिखाता है। आप भारत को बांटना चाहते हैं।

बीजेपी नेता तरुण विजय के नस्लीय बयान को लेकर लोकसभा में सोमवार को जबरदस्त हंगामा हुआ। विपक्ष के हंगामे के बीच गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मामले पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि धर्म और जाति के आधार पर किसी तरह का भेदभाव नहीं होने दिया जाएगा। हालांकि इस बीच विपक्ष लगातार हंगामा करता रहा।

इससे पहले विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्रवाई भी स्थगित करनी पड़ी थी।

मालूम हो कि तरुण विजय ने एक मीडिया हाउस के प्रोग्राम में बातचीत के दौरान कहा था कि भारतीयों को नस्लीय कहना गलत होगा। ऐसा होता तो हम दक्षिण भारतीयों के साथ कैसे रह पाते। हालांकि, उन्होंने अपने बयान पर माफी मांग ली थी।

Leave A Reply