पॉप बैंड BLACKPINK का सांग Kill This Love यूट्यूब पर हुआ वायरल, मिले 13 करोड़ से ज्यादा व्यूज
दक्षिण कोरियाई पॉप बैंड ब्लैकपिंक ने 04 अप्रैल को अपने यूट्यूब अकांउट से किल दिस लव सांग अपलोड किया है।
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : यूट्यूब पर हाल ही में जारी किया गया किल दिस लव पॉप सांग वायरल हो गया है। यह वीडियो ब्लैंकपिंक नाम के यूट्यूब अकाउंट से अपलोड किया गया है। अब तक इसे 134 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। अब तक इससे पहले गंगनम स्टाईल वीडियो को ही इतने कम समय में पापुलैरिटी मिली थी।
दक्षिण कोरियाई पॉप बैंड ब्लैकपिंक ने 04 अप्रैल को अपने यूट्यूब अकांउट से किल दिस लव सांग अपलोड किया है। देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया है। 3:14 मिनट के इस वीडियो की दीवानगी युवाओं के सिर चढ़कर बोल रही है। इस वीडियो में चार गर्ल्स सिंगिंग और डांसिग करती दिख रही हैं। वीडियो में काफी खूबसूरत लोकेशंस भी दिखाई दे रही हैं।वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है।
हाल यह है कि सिर्फ पांच दिनों में ही इसे 134,675,879 बार तक देखा चुका है। यूट्यूब पर इस शानदार वीडियो को अपलोड करने के लिए ब्लैकपिंक को उसके समर्थकों का खूब प्यार मिल रहा है। बधाई देने के लिए अब तक 1,021,160 कमेंट फैंस कर चुके हैं। इससे पहले तक यह पॉपुलैरिटी गंगनम स्टाईल वीडियो को ही मिली थी।