प्योंगयांग.नॉर्थ कोरिया और अमेरिका के नेताओं के बीच बयानबाजी का दौर तेज हो गया है। नॉर्थ कोरिया की स्टेट मीडिया ने डोनाल्ड ट्रम्प पर लीडर किम जोन्ग उन का अपमान करने का आरोप लगाया है। इसके लिए स्टेट मीडिया ने ट्रम्प को मौत की सजा सुनाई। इतना ही नहीं, रूलिंग पार्टी के न्यूजपेपर में छपे ओपिनियन पीस में अमेरिकी प्रेसिडेंट को कायर भी कहा गया है।
गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, रूलिंग पार्टी के एडिटोरियल में कहा गया कि ट्रम्प ने सबसे भयानक क्राइम किया है, जिसकी कोई माफी नहीं है। आर्टिकल के मुताबिक, उन्हें देश के सुप्रीम लीडर के सम्मान को नुकसान पहुंचाने वाले अपराध के लिए कोई माफी नहीं मिल सकती है। स्टेट मीडिया ने कहा कि उन्हें पता होना चाहिए कि इस भयानक अपराध के लिए कोरिया के लोगों द्वारा सिर्फ मौत की सजा है।
इतना ही नहीं, नॉर्थ कोरिया के बॉर्डर का दौरा कैंसिल करने को लेकर भी स्टेट मीडिया ने ट्रम्प को कायर बताया है।
ट्रम्प को डिमिलिट्राइज्ड जोन लेकर जा रहे हेलिकॉप्टर को खराब मौसम के चलते पांच मिनट के अंदर ही वापस लौटना पड़ा था। आर्टिकल में कहा गया कि खराब मौसम के चलते ट्रम्प बॉर्डर पर नहीं गए, बल्कि वो हमारे सैनिकों का सामना करने से डर गए थे।
दुनिया को नॉर्थ कोरिया की गिरफ्त में नहीं आने देंगे: ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकल्प किया कि वे नॉर्थ कोरिया की तानाशाही को ‘परमाणु ब्लेकमेल’ के जरिए दुनिया को बंधक नहीं बनाने देंगे. इसके साथ ही उन्होंने फैसला किया कि प्योंगयांग का परमाणु निरस्त्रीकरण करने के लिए ज्यादातर वैश्विक दबाव बनाएंगे.
गौरतलब है कि सितंबर के महीने में नॉर्थ कोरिया द्वारा सबसे बड़ा परमाणु परीक्षण करने के बाद कोरियाई प्रायदीप में तनाव ज्यादा बढ़ गया है. एशिया की 12 दिवसीय पहली यात्रा के बाद राष्ट्र को संबोधन में ट्रंप ने कहा कि नॉर्थ कोरिया उनकी प्राथमिकता सूची में सबसे ऊपर है.
ट्रंप ने हाल में चीन की यात्रा के दौरान कहा था कि चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने नॉर्थ कोरिया पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों को लागू करने और कोरियाई प्रायद्वीप के परमाणु निरस्त्रीकरण के साझा लक्ष्य को हासिल करने के लिए नॉर्थ कोरिया सरकार पर अपने आर्थिक प्रभाव का इस्तेमाल करने का भरोसा दिलाया था.