पाकिस्तान में महिलाओं की एंटी नारकोटिक्स टीम ने जलाया 400 किलो ड्रग्स।
वायरल हुई तस्वीरों में एक महिला पुलिसकर्मी हाथ में राइफल लिए हुए और सनग्लास लगाए हुए है। कुछ लोगों ने कमेंट किया कि कइयों को लगता है कि पाकिस्तानी महिलाओं को दबाया जाता है, उन पर जुल्म ढाए जाते हैं। अगर वे ये तस्वीरें देख लें तो उनका नजरिया बदल जाएगा।
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : पाकिस्तान के पेशावर में एंटी-नारकोटिक्स फोर्स (एएनएफ) की महिला टीम ने 400 किलो अवैध ड्रग्स जब्त की और उसमें आग लगा दी। इसके बाद महिलाओं ने धधकती आग के सामने सेल्फी ली। महिलाओं की ये तस्वीरें वायरल हो गईं। लोग उनकी हिम्मत की दाद दे रहे हैं। आग के सामने फोटो लिए जाने को नशे के खिलाफ महिलाओं के कैम्पेन के रूप में देखा जा रहा है। वायरल हुई तस्वीरों में एक महिला पुलिसकर्मी हाथ में राइफल लिए हुए और सनग्लास लगाए हुए है। कुछ लोगों ने कमेंट किया कि कइयों को लगता है कि पाकिस्तानी महिलाओं को दबाया जाता है, उन पर जुल्म ढाए जाते हैं। अगर वे ये तस्वीरें देख लें तो उनका नजरिया बदल जाएगा। एंटी-नारकोटिक्स फोर्स के डीजी मेजर जनरल मुसर्रत नवाज मलिक के मुताबिक, जो चीजें समाज को खत्म कर रही हैं, उनमें ड्रग्स सबसे अहम है। एएनएफ ने ड्रग्स का पूरा खात्मा करने की ठान ली है ताकि ड्रग्स मुक्त समाज का लक्ष्य हासिल किया जा सके। फेसबुक पर साद हामिद ने लिखा, ‘”महिलाओं ने जो किया, वह किसी हॉलीवुड सीन की तरह दिखता है। ऑफिसर राबिया बेग और उनकी एएनएफ की साथियों ने ड्रग्स में आग लगा दी। ध्यान देने वाली बात यह है कि चौथी औद्योगिक क्रांति लाने में धारणाओं का योगदान रहा। इन धारणाओं को बनाने में सोशल मीडिया ने भी अहम भूमिका निभाई। हम एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। इसमें हम पूरे पाक की पुलिस को प्रशिक्षण दे रहे हैं कि अपना काम दिखाने के लिए सोशल मीडिया का बेहतर इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है।”