पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धौनी कश्मीर में सेना के बीच मौजूद ।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी कश्मीर में भारतीय सेना के बीच मौजूद हैं ।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : बता दे कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी कश्मीर में भारतीय सेना के बीच मौजूद  हैं । दक्षिण कश्मीर में तैनाती के दौरान वह अपने तरीके से जवानों का हौसला बढ़ा रहे हैं। कभी मेस में तो कभी गश्त के दौरान गीत गुनगुनाते हैं। वह तय समय पर सुबह-शाम मैदान में पीटी करते व वॉलीबॉल खेलते नजर आ रहे हैं। धौनी सेना की 106 टीए बटालियन पैरा के मानद लेफ्टिनेंट कर्नल हैं। उन्हें यह रैंक 2011 में प्रदान किया गया था। उन्होंने कुछ समय पहले कश्मीर में सेवाएं देने की इच्छा जताई थी। रक्षा मंत्रालय ने उन्हें दक्षिण कश्मीर में तैनात 106 टीए बटालियन में ड्यूटी की अनुमति दी थी। उन्होंने गत शुक्रवार को औपचारिक रूप से अपनी ड्यूटी संभाली थी। क्रिकेट की चकाचौंध से दूर धौनी एक सैन्य अधिकारी की जिंदगी जी रहे हैं। सोने के लिए दस फुट का कमरा है, जिसमें एक तख्त है। अपने सभी निजी कार्य खुद कर रहे हैं। जूते स्वयं पालिश कर रहे हैं। अधीनस्थ अधिकारियों और जवानों की हाजिरी लेने के साथ उनके लिए काम भी आवंटित कर रहे हैं। वह वरिष्ठ अधिकारियों को काम-काज की रिपोर्ट भी कर रहे हैं। धौनी अक्सर शाम को मेस में खाने की मेज पर गाने गुनगुनाते हैं। विक्टर फोर्स में अपनी सैन्य जिंदगी के सफर के वीडियो धौनी ने सोशल मीडिया पर भी शेयर किए हैं। वॉलीबॉल खेलते, बूट पालिश करते उन्होंने अपनी तस्वीरें व वीडियो शेयर किए हैं। कभी-कभी फिल्म का गीत .मैं पल दो पल का शायर भी वह गुनगुनाते हुए एक वीडियो में नजर आ रहे हैं। यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर चल रहा है। दक्षिण कश्मीर में आतंकरोधी अभियानों का संचालन कर रही सेना की विक्टर फोर्स के अवंतीपोर स्थित मुख्यालय में ही 106 टीए बटालियन तैनात है। विक्टर फोर्स मुख्यालय की सुरक्षा की जिम्मेदारी इसके पास ही है। संबंधित सैन्य अधिकारियों के अनुसार, धौनी को आतंकरोधी अभियानों की ड्यूटी नहीं दी गई है। बता दे कि धौनी यहाँ स्वतंत्रता दिवस तक मौजूद रहेंगे ।

Leave A Reply