बिमल गुरूंग ने फिर दोहरायी गोरखालैंड की मांग

बिमल गुरूंग ने फिर दोहरायी गोरखालैंड की मांग

दार्जिलिंग. हिंसा के बाद दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में शनिवार को स्थिति सामान्य होते ही गोजमुमो सुप्रीमो बिमल गुरूंग ने एक बार फिर से अलग गोरखालैंड राज्य की मांग दोहरायी है. वह गोजमुमो के पार्टी कार्यालय में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि राजनीतिक कारणों से गोरखालैंड की मांग को दबा कर रख दिया गया है.

अब ऐसा नहीं चलेगा. वह केन्द्र सरकार से गोरखालैंड की मांग पर शीघ्र बातचीत करेंगे. बिमल गुरूंग ने इस दौरान राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने काहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भेदभाव की राजनीति करती हैं. उन्होंने पहाड़ में गोरखा जाति को बांटने का काम किया है. वह विरोधियों को हर कीमत पर दबाना चाहती हैं.

उन्होंने राज्य सरकार पर बर्बरता करने का भी आरोप लगाया है. बिमल गुरूंग ने कहा कि राज्य सरकार पुलिस के दम पर गोरखालैंड आंदोलन को दबाना चाहती है. इसके अलावा दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में नेपाली भाषा को दबाकर जोर-जबरदस्ती बांग्ला भाषा थोपना चाहती है. वह राज्य सरकार की शिकायत केन्द्र सरकार से करेंगे. बिमल गुरूंग ने कहा कि वह शीघ्र ही इस मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को चिट्ठी लिखेंगे.

Leave A Reply