भारत में FY 2018-19 में सितम्बर तक आया 22,000,000,000 डॉलर का FDI : रिपोर्ट
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि भारत बमुश्किल 22 अरब डॉलर के एफडीआई के साथ शीर्ष 10 आकर्षक देशों की सूची में खुद को बरकरार रख पाया है
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ):संयुक्त राष्ट्र संघ की एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक भारत को 2018 के पहले 6 महीनों में 22 बिलियन डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश मिला है। हालांकि, वैश्विक स्तर पर गिरते एफडीआई निवेश पर चिंता जताई गई है। क्योंकि अमेरिका में ट्रंप प्रशासन की ओर से लागू किए गए टैक्स सुधारों के चलते वैश्विक स्तर पर प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में 41 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है। यूनाइटेड नेशंस कॉन्फ्रेंस ऑन ट्रेड एंड डेवलपमेंट (अंकटाड) की ताजा रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है।रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि भारत बमुश्किल 22 अरब डॉलर के एफडीआई के साथ शीर्ष 10 आकर्षक देशों की सूची में खुद को बरकरार रख पाया है। इससे पूरे दक्षिण एशिया के एफडीआई में 13 फीसद वृद्धि हुई।सबसे ज्यादा 70 अरब डॉलर के एफडीआई के साथ चीन टॉप पर बना हुआ है। इसके बाद दूसरे नंबर पर ब्रिटेन है जिसे 65.5 अरब डॉलर की एफडीआई मिली है। अमेरिका 46.5 अरब डॉलर के साथ तीसरे, नीदरलैंड 44.8 अरब डॉलर के साथ चौथे, ऑस्ट्रेलिया 36.1 अरब डॉलर के साथ पांचवें, सिंगापुर 34.7 अरब डॉलर के साथ छठे और ब्राजील 25.5 अरब डॉलर के साथ सातवें स्थान पर रहा है।इस दौरान वैश्विक एफडीआई 41 फीसद गिरकर पिछले साल के 794 अरब डॉलर के मुकाबले 470 अरब डॉलर पर आ गया है।