(न्यूज़ लाइव नाऊ) भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा शादी के बाद अब भारत आ कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों को शादी की बधाई दी। विराट और अनुष्का ने इसी महीने 11 दिसंबर को इटली में शादी की थी। इस बात की जानकारी इन्होंने ट्विटर पर तस्वीरें पोस्ट करके दी थी। बता दें कि इसके पहले जब विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज में वनडे और टी20 से आराम लिया था, इसी दौरान कयास लगाए जाने लगे थे कि विराट कोहली ने यह छुट्टी शादी के लिए ली है।विराट और आनुष्का शादी के बाद हनीमून मनाने यूरोप गए थे। वे यूरोप से हाल ही में लौटे हैं।