भारत-वेस्टइंडीज टी-20 सीरीज आज से शुरू ।

भारत-वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच आज से शुरू होगा ।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) :भारत-वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच आज से खेला जाएगा। टीम इंडिया की नजर विंडीज के खिलाफ लगातार चौथी जीत पर होगी। भारत को पिछली बार 2017 में किंग्स्टन में हार मिली थी। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम पिछले 3 साल में 60% मैच जीती। इस दौरान दोनों के बीच 6 मैच हुए। भारत 3 जीता। वेस्टइंडीज को 2 में सफलता मिली। एक मुकाबले में नतीजा नहीं निकल सका। दोनों टीमें वर्ल्ड कप के बाद पहली बार अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने उतरेंगी। वर्ल्ड कप में भारतीय टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी। वहीं, वेस्टइंडीज नौवें स्थान पर रहा था। उस टूर्नामेंट में भारत ने वेस्टइंडीज को हराया था। टी-20 में दोनों टीमें 10 महीने बाद आमने-सामने होंगी। पिछली बार 11 नवंबर को चेन्नई में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम 6 विकेट से जीती थी। दोनों टीमों के बीच अब तक 4 टी-20 सीरीज हुई। इनमें दोनों ने 2-2 सीरीज अपने नाम की। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 11 टी-20 खेले गए। इनमें भारत 5 में जीता। वेस्टइंडीज को भी 5 मैच में सफलता मिली। 1 मुकाबले में नतीजा नहीं निकला। दोनों टीमें फ्लोरिडा में 3 साल बाद आमने-सामने होंगी। तब 2 टी-20 की सीरीज में वेस्टइंडीज पहला मैच जीता था। दूसरा मैच बारिश के कारण नहीं हुआ था। मौसम और पिच रिपोर्ट : फ्लोरिडा में बादल छाए रहेंगे। मैच के दौरान बारिश की संभावना है। तापमान 25 से 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है। इस से ये उम्मीद लगायी जा सकती है कि टॉस जितने वाली टीम पहले बल्लेबाज़ी करना पसंद करें ।

Leave A Reply