महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में लाखों की तादाद में मराठी मानुष सड़क पर हैं. इस दौरान शिवसेना के मुखपत्र सामना में एक कार्टून छपने के बाद मराठा आंदोलन कर रहे लोगों ने शिवसेना के दफ्तर को निशाना बनाया. आंदोलनकारियों ने शिवसेना के दफ्तर पर पत्थरबाजी की. पत्थरबाजी हुई तो मुंबई में शिवसेना के दफ्तर में कांच की दीवारें दरक गईं.
शिवसेना के दफ्तर पर पत्थरबाजी के बाद सांसद संजय राउत ने कहा कि अगर उन्हें हमला करना है तो वे पाकिस्तान पर करें. हम मराठा रैली का समर्थन करते हैं. शिवसेना इसके खिलाफ नहीं हैं.
हालांकि इस मराठा आंदोलन का नेतृत्व कोई पार्टी नहीं कर रही है. फिर भी लाखों लोग इसमें शामिल हो रहे हैं. महाराष्ट्र में सबसे पहला मराठाओं का मोर्चा मराठवाड़ा के औरंगाबाद में निकला. यहीं से इसकी शुरुआत हुई और अब इस आंदोलन की आग पूरे राज्य में फैल रही है. मगर सवाल ये है कि इस आंदोलन का मकसद क्या है?
पहली मांग कोर्पर्डी बलात्कार और हत्या के आरोपियों को फांसी दी जाए. दूसरी मांग है कि एट्रॉसीटी कानून रद्द किया जाए और तीसरी मांग है कि मराठा समाज को शिक्षा और नौकरियों में आरक्षण दिया जाए.