मैक्सिको में आये तीव्र भूकंप से भारी तबाही की आशंका है। रिचर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी गयी है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भूकंप से मैक्सिको शहर को भारी नुकसान हुआ है। भूकंप का केंद्र मैक्सिको से 93 मील दूर दक्षिण पूर्व में प्यूबला में था। भूकंप के झटकों के बाद राहत और बचाव कार्य तेजी पर हैं। घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया जा रहा है। स्थानीय लोग भी एक दूसरे की मदद कर रहे हैं।