शेयर बाजार में भारी गिरावट के चलते निवेशकों को तीन दिन में लगा 3.63 लाख करोड़ घाटा।

इस गिरावट के चलते निवेशकों को तीन दिन में 3.63 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : भारतीय शेयर बाजार में जारी गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है। विदेशी निवेशकों की ओर से जारी बिकवाली के चलते सेंसेक्स-निफ्टी दिन के निचले स्तर पर बंद हुए। इस गिरावट के चलते निवेशकों को तीन दिन में 3.63 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 169.5 अंक यानी 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 37,121 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 45 अंक की कमजोरी के साथ 11,234।5 के स्तर पर बंद हुआ है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऐसे में निवेशकों को घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि गिरावट पर अच्छे शेयरों में खरीदारी करनी चाहिए। क्यों गिर रहा है शेयर बाजार- मार्केट एक्सपर्ट उदयन मुखर्जी का कहना है कि ग्लोबल कारणों से बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है, जिसके चलते इमर्जिंग मार्केट में बिकवाली का दबाव बना हुआ है। क्रूड में तेजी, रुपये में कमजोरी से बाजार का सेंटिमेंट बिगड़ा है। वहीं घरेलू निवेश भी बाज़ार में कम हुए है। आगे ब्याज दरें बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। आरबीआई ब्याज दरें 50 बेसिस प्वाइंट बढ़ सकती है। ब्याज दरें बढ़ने से तिमाही नतीजों पर असर पड़ेगा। रुपये में कमजोरी और बांड यील्ड लगातार बढ़ रही है, जिससे बाज़ार में आगे भी दबाव रहने की आशंका है। उदयन मुखर्जी के मुताबिक बाजार की इस गिरावट में एनबीएफसी, कंज्मप्शन सेक्टर में मुनाफावसूली जारी रहेगी। निवेशक फार्मा, आईटी में पैसा लगा रहे हैं। आईटी सेक्टर के वैल्युएशन महंगे हैं। लिहाजा दिग्गज शेयरों में पैसा लगाने की सलाह होगी। वहीं निवेशकों को सलाह होगी कि वह तेजी में चीनी शेयरों से पैसा निकालें। चीनी का प्रोडक्शन बढ़ने से शुगर शेयरों पर नेगेटिव असर पड़ेगा।

Leave A Reply