सऊदी अरब ने इजरायल जाने वाले एयर इंडिया के विमानों को दी अपने आसमान से गुजरने की इजाजत: नेतन्याहू।
यह दोनों देशों के बीच रिश्तों की नई शुरुआत होगी।
(एनएलएन मीडिया-न्यूज़ लाइव नाऊ) वॉशिंगटन: सऊदी अरब की ओर से भारत और इजरायल के बीच एयर इंडियान की उड़ानों को अपने आसमान से गुजरने की मंजूरी दे दी गई है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस बात की पुष्टि की है। पिछले दिनों सऊदी अरब की ओर से ऐसी मंजूरी दिए जाने की खबर आई थी, लेकिन इस संबंध में पुष्टि नहीं हो पाई थी। सऊदी अरब से यह राहत मिलने के बाद तेल अवीव से भारत आना आसान हो सकेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के साथ वॉशिंगटन में मुलाकात के बाद इजरायली पत्रकारों से बातचीत में नेतन्याहू ने यह बात कही। उनकी इस बात पर सऊदी अरब के अधिकारियों या एयर इंडिया की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई है। सऊदी अरब इजरायल को एक राष्ट्र के तौर पर मान्यता नहीं देता है। यदि वह इजरायल से 70 साल पुराना एयरस्पेस बैन हटाता है तो यह दोनों देशों के बीच रिश्तों की नई शुरुआत होगी। भले ही दोनों देशों के बीच संबंध बेहतर नहीं हैं, लेकिन दोनों ही अमेरिका के साथ करीबी संबंध रखते हैं। इसके अलावा क्षेत्र में ईरान को दोनों अपना प्रतिद्वंद्वी मानते हैं। पिछले महीने ही एयर इंडिया ने तेल अवीव के लिए सऊदी अरब होते हुए सप्ताह में तीन उड़ानों की घोषणा की थी। इस पर रियाद के उड्डयन विभाग ने कहा था कि फिलहाल एयर इंडिया की इजरायल जाने वाली उड़ानों को सऊदी अरब के आसमान से गुजरने की इजाजत नहीं दी गई है। फिलहाल इजरायल एयरलाइंस की 4 साप्ताहिक उड़ानें मुंबई से तेल अवीव के लिए हैं। ये उड़ानें 7 घंटे में तेल अवीव पहुंचती हैं क्योंकि ये भारत के पूर्वी छोर से होते हुए इथियोपिया जाती हैं और फिर इजरायल पहुंचती हैं। ऐसा इसलिए करना पड़ता है क्योंकि सऊदी अरब के आसमान से उड़ान भरने की इजाजत नहीं है, जो इजरायल के लिए भारत से जाने का सीधा रास्ता है। इजरायली मीडिया के मुताबिक सऊदी अरब से मंजूरी मिलने के बाद भारत और इजरायल के बीच विमान सेवा का सफर दो घंटे से ज्यादा कम हो जाएगा।