हिरासत में ली गईं तृप्ति देसाई, पीएम मोदी के काफिले को रोकने की दी थी धमकी।

तृप्ति देसाई ने पीएम से न मिलने देने पर उनका काफिला रोकने की धमकी भी दी थी।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : महिला कार्यकर्ता तृप्ति देसाई को शुक्रवार सुबह पुलिस ने हिरासत में ले लिया। देसाई ने गुरुवार को एसपी अहमदनगर को एक चिट्ठी लिखकर सबरीमाला मंदिर मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर चर्चा करने की मांग की थी। तृप्ति देसाई ने पीएम से न मिलने देने पर उनका काफिला रोकने की धमकी भी दी थी। खुद को हिरासत में लिए जाने पर देसाई ने कहा, ‘सुबह पुलिस बल पहले ही यहां मौजूद था, जब हम शिरडी के लिए निकलने वाले थे, यह गलत है।’ उन्होंने कहा, ‘विरोध करने का हमारा संवैधानिक अधिकार है और हमें घर पर ही रोका जा रहा है। यह मोदी जी की ओर से हमारी आवाज को दबाने का प्रयास है।’ बता दें, केरल के सबरीमाला मंदिर में सुप्रीम कोर्ट द्वारा 10 से 50 आयुवर्ग की महिलाओं को प्रवेश की अनुमति देने के आदेश का कड़ा विरोध होने के बीच सामाजिक कार्यकर्ता तृप्ति देसाई ने बीते दिनों कहा था कि वह अभी भी मंदिर जाने के लिए दृढ़ हैं और सबरीमाला जाएंगी। बीते दिनों उन्होंने कहा था कि अगर वह सबरीमाला गईं तो हिंसा भड़क सकती है।

Leave A Reply