टोक्यो
भारत में जहां किसी ट्रेन के घंटा-दो घंटा देर से चलने को लेकर अब चर्चा तक नहीं होती वहीं जापान में एक ट्रेन के 20 सेकंड जल्दी रवाना होने को लेकर कंपनी को माफी मांगनी पड़ी। जापान में रेलवे का संचालन करने वाली एक कंपनी ने एक ट्रेन के 20 सेकंड पहले स्टेशन से रवाना होने के कारण यात्रियों को हुई अत्याधिक परेशानी के लिए माफी मांगी है।
सुकुबा एक्सप्रेस कंपनी की ओर से जारी माफी में कहा गया, ‘यात्रियों को हुई भारी परेशानी के लिए हम बहुत अधिक माफी चाहते हैं।’ फर्म का कहना है कि इस संबंध में किसी यात्री ने कोई शिकायत नहीं की है। इस घटना के कारण किसी यात्री की ट्रेन नहीं छूटी थी। बता दें कि बुलेट ट्रेन सहित जापान की रेलवे प्रणाली अपनी समयबद्धता के लिए प्रसिद्ध है।