RBI ने पिछले महीने यह घोषणा की थी कि 2000 का नोट चलन से बाहर हो जायेगा, इसलिए जिनके पास भी 2000 का नोट है वे 30 सितंबर तक या तो इसे बैंक में जमा करवा दें या फिर इसे बदल दें. हालांकि ये बैंक नोट वैध मुद्रा (Legal Tender) बने रहेंगे. इसका मतलब है कि अगर आपके पास 2,000 रुपये का नोट है तो उसकी मान्यता बनी रहेगीनोट बदलने की प्रक्रिया 23 मई से शुरू हुई है, जो 30 सितंबर तक जारी रहेगी. बैंक की इसी घोषणा पर HDFC बैंक ने अपने ग्राहकों को सूचित करते हुए कुछ गाइडलाइन जारी किये हैं, जो इस प्रकार हैं-
बैंक ने अपने ग्राहकों को बताया है कि 2000 का नोट बंद नहीं हुआ है और यह पूरी तरह से वैध है इसलिए ग्राहक इसका इस्तेमाल बाजार में बेहिचक कर सकते हैं. साथ ही बैंक ने ग्राहकों को कहा है कि अगर उन्हें कोई दो हजार रुपये का नोट देता है तो वे इसे सहर्ष स्वीकार करें, क्योंकि इससे ना तो उन्हें कोई परेशानी होगी और ना ही यह कहीं से भी गलत है.
डिपोजिट करने में कोई ऊपरी सीमा तय नहीं
बैंक ने अपने ग्राहकों को सलाह दी है कि वे बिना किसी परेशानी के दो हजार रुपये का नोट बैंक की किसी भी शाखा में जमा कर सकते हैं, इसमें उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी. बैंक ने यह भी स्पष्ट किया है कि डिपोजिट करने में कोई ऊपरी सीमा तय नहीं की गयी है.
30 सितंबर तक जारी रहेगा जमा करने की प्रक्रिया
एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों को सूचित किया है कि देशभर में उनकी किसी भी शाखा में बिना किसी बाधा या परेशानी के 2000 रुपये के नोट बदले जा रहे हैं. यह काम 23 मई से शुरू हो गया है और 30 सितंबर तक जारी रहेगा. इसलिए ग्राहक बैंक जायें और आसानी से नोट बदल लें. बैंक ने अपने ग्राहकों से कहा है कि आपकी संतुष्टि और भरोसा ही हमारी पूंजी है, इसलिए हमने 2000 रुपये के नोट को लेकर यह जानकारी आपको दी है.
Comments are closed.