बस ड्राइवर के जानभूझकर आग लगाने से हुई 4 जानो की मौत

(न्यूज़लाइवनाउ-Maharashtra) महाराष्ट् में सैलरी कटने से नाराज पुणे के बस ड्राइवर ने जानभूझकर मिनी बस में लगाई आग जिससे 4 लोग आग में झुलस कर मर गए।

महाराष्ट् में सैलरी कटने से नाराज पुणे के बस ड्राइवर ने जानभूझकर मिनी बस में लगाई आग जिससे 4 लोग आग में झुलस कर मर गए। ये घटना गुरुवार को पुणे से हिंजवड़ी इलाके में घटी। घटना में 10 लोग शामिल थे जसिमे से 2 लोग गंभीर रूप से हुए घायल और 4 लोग आग में झुलस कर जल गए।

ये भी पढ़े: मंत्री नित्यानंद राय के भांजों पे गोलीमारी, 1 की हुई मौत

इस वारदात पे पुलिस कमिश्नर का कहना है की, “आरोपी ने बेंजीन खरीदा था। उसने बस में पोंछने के लिए इस्तेमाल होने वाला एक कपड़ा भी रखा था। गुरुवार को जब बस हिंजवड़ी के पास पहुंची तो उसने माचिस जलाई और कपड़े में आग लगा दी।”

इस घटना में आरोपी जनार्दन खुद भी आग में झुलस गया पर वे सुरक्षित बस से बहार आगया। पुलिस का कहना है की आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसका इलाज चल रहा है। इलाज के बाद उसको हिरासत में ले लिया जाएगा।

और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।

Comments are closed.