-
49 साल के हाईप्रोफाइल संत भय्यू महाराज 30 अप्रैल को डॉ. आयुषी के साथ दूसरी शादी करने जा रहे हैं. हाल ही में उनकी ये फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है.
/उनकी होने वाली पत्नी डॉ आयुषी मध्यप्रदेश के ग्वालियर की रहने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके विवाह समारोह में 150 लोगों के शामिल होने की उम्मीद है.
/गौरतलब है कि भय्यू महाराज की पहली पत्नी माधवी का साल 2015 में निधन हो गया था. इस शादी से उनकी एक बेटी है, जो पुणे में पढ़ाई कर रही है.
/भय्यू जी महाराज के सूर्योदय परिवार ट्रस्ट ने भी इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि ये एक पारिवारिक निर्णय है. रिपोर्ट्स की माने तो भय्यू महाराज ने ये कदम अपनी बेटी और मां की देखभाल के उद्देश्य से उठाया है.
/1968 को जन्मे भय्यू महाराज का असली नाम उदयसिंह देखमुख है. वह कपड़ों के एक ब्रांड के लिए कभी मॉडलिंग भी कर चुके हैं.
/भय्यू महाराज का देश के दिग्गज राजनेताओं से संपर्क है. हालांकि वह शुजालपुर के जमींदार परिवार से ताल्लुक रखते हैं./भय्यू जी महाराज तब चर्चा में आए थे जब 2011 में अन्ना हजारे के अनशन को खत्म करवाने के लिए तत्कालीन केंद्र सरकार ने उन्हें अपना दूत बनाकर भेजा था. इसी के बाद ही अन्ना ने उनके हाथ से जूस पीकर अनशन तोड़ा था.
/वहीं पीम बनने के पहले गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में मोदी सद्भावना उपवास पर बैठे थे. उस उपवास को तुड़वाने के लिए उन्होंने भय्यू महाराज को आमंत्रित किया था.
/सदगुरु दत्त धामिर्क ट्रस्ट नाम का ट्रस्ट भी चलता है. अपने ट्रस्ट के जरिए वह स्कॉलरशिप बांटते हैं. कैदियों के बच्चों को पढ़ाते हैं. किसानों को खाद-बीज मुफ्त बांटते हैं.
/वहीं मर्सडीज जैसी महंगी गाड़ियों में चलने वाले भय्यू महाराज रोलेक्स ब्रांड की घड़ी पहनते हैं.