सेंसेक्स 152 अंक गिरा
बुधवार को सेंसेक्स 151.92 अंकों की गिरावट के साथ 33218.81 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी भी 47 अंकों की गिरावट के चलते 10303.15 के स्तर पर बंद हुआ.
बुधवार को दोपहर बाद शेयर बाजार में गिरावट का दौर शुरू हो गया. हैवीवेट भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज ओर ओएनजीसी के शेयरों में भी गिरावट आई. इसकी वजह से शेयर बाजार और भी कमजोर हुआ.
शुुरुआत भी रही फीकी
नोटबंदी की पहली सालगरिह पर शेयर बाजार की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हुई. बुधवार को निफ्टी जहां 22 अंकों की बढ़त के साथ 10380 के स्तर पर खुला. वहीं, सेंसेक्स ने 102 अंकों की बढ़त के साथ 33473 के स्तर पर शुरुआत की थी. हालांकि दोपहर तक यह गिरावट और भी बढ़ गई.
इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन की शुरुआत शेयर बाजार ने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच कर की. हालांकि प्रॉफिट बुकिंग के चलते मार्केट कुछ ही देर में रिकॉर्ड स्तर से नीचे आ गया.
मंगलवार को बढ़त के साथ हुई थी शुुरुआत
मंगलवार को मजबूत वैश्विक संकेतों के चलते घरेलू शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई. मंगलवार को घरेलू बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई. सेंसेक्स ने शुरुआत कारोबार में जहां 33865.95 का नया रिकॉर्ड स्तर छुआ. लेकिन प्रॉफिट बुकिंग के चलते सेंसेक्स 280 अंक लुढ़क गया. निफ्टी में भी 90 अंकों की गिरावट देखने को मिली.
सोमवार को दोनों सूचकांक रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए. निफ्टी जहां 10451.80 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, सेंसेक्स 33731.19 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा. हालांकि निफ्टी 0.70 अंकों की मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ. वहीं, सेंसेक्स 45.63 अंकों की बढ़त के साथ बंद होकर रिकॉर्ड स्तर पर बना रहा.
सेंसेक्स 360 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ. निफ्टी में भी यह गिरावट देखने को मिली. निफ्टी 10352 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स भी अपने रिकॉर्ड स्तर से गिरकर 33370 के स्तर पर पहुंच गया.
थम गया रिकॉर्ड प्रदर्शन का दौर
घरेलू शेयर बाजार पिछले कुछ दिनों से रिकॉर्ड स्तर पर अपनी शुरुआत कर रहा था. सोमवार को भी शेयर बाजार ने रिकॉर्ड स्तर पर प्रदर्शन किया, लेकिन मंगलवार से मार्केट में गिरावट का दौर होता नजर आ रहा है.