श्रीनगर
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नैशनल कांफ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला ने एक बार पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) को पाकिस्तान का हिस्सा बताया है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर के पीओके वापस लेने के बयान पर नाम लिए बिना निशाना साधते हुए कहा कि परमाणु बम से लैस पाकिस्तानियों ने क्या चूड़ियां पहन रखी हैं? उन्होंने शनिवार को एक जनसभा में बीजेपी पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्होंने एक पाकिस्तान बनाया और अभी भारत के कितने और टुकड़े करेंगे?
उन्होंने आरोप लगाया कि यूपी में बीजेपी के नेता मुसलमानों को धमका देते हैं। उन्होंने कहा, ‘हिंदुस्तान तुम्हारे बाप का नहीं है। किसी को आप जोर-जबरदस्ती वोट देने के लिए नहीं कह सकते हैं। इसी जोर-जबरदस्ती के बल पर आपने एक पाकिस्तान तो बना लिया, अभी और कितने टुकड़े करोगे। कहां-कहां करोगे?’
बता दें, पिछले कुछ दिनों में ऐसा तीसरी बार है, जब फारूक अब्दुल्ला PoK को पाकिस्तान का हिस्सा बता चुके हैं। कुछ दिन पहले ही फारूक अब्दुल्ला ने लाइन ऑफ कंट्रोल के पास उड़ी सेक्टर में कहा था, ‘आखिर कब तक ऐसे ही बेगुनाह लोगों का खून बहता रहेगा और हम यह कहते रहेंगे कि PoK हमारा हिस्सा है। वो इनके बाप का हिस्सा नहीं है। 70 साल बीत गए हैं। वह पाकिस्तान है और यह हिंदुस्तान है। 70 साल से ये उसको हासिल नहीं कर सके हैं। आज कहते हैं कि PoK हमारा हिस्सा है।’