तो ऐसे आया था धरती पर पानी

उल्कापिंड धरती पर पानी लेकर आए थे

(न्यूज़ लाइव नाऊ) : एक नई रिसर्च के मुताबिक लाखों साल पहले पृथ्वी पर उल्का पिंड पानी लेकर आए थे अध्ययन में संभावना जताई गई है कि सौरमंडल की उत्पत्ति के बाद शुरूआती 20 लाख वर्ष के समय में पृथ्वी पर पानी उल्कापिंडों के जरिए आया था।



शोधकर्ता उल्कापिंडों की मूल स्वरूप की जांच कर रहे हैं और यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि धरती पर पानी लाने वाले उल्कापिंड शुरुआती समय में सौर मंडल में कहां पर थे और उनके पास कितना पानी था। शोध में यह पता चला है कि मूल उल्कापिंडों में लगभग पृथ्वी के मौजूदा जल भंडार का 20% हिस्सा था। एमआईटी के शोध छात्र एवं सराहनीय का कहना है कि यह माना जा सकता है कि पृथ्वी के वर्तमान स्वरूप में आने से पहले ही यहां पानी जमा होना शुरू हो गया था।



Leave A Reply