226 साल में पहली बार महिला बनीं न्यू यॉर्क स्टॉक एक्सचेंज की अध्यक्ष

अमेरिका के न्यू यॉर्क स्टॉक एक्सचेंजका नेतृत्व एनवाईएसई के 226 साल के इतिहास में कोई महिला करेगी। स्टेसी कनिंगहैम एनवाईएसई के ट्रेडिंग फ्लोर पर फ्लोर क्लर्क रह चुकी हैं

(एनएलएन मीडिया-न्यूज़ लाइव नाऊ) : अमेरिका के न्यू यॉर्क स्टॉक एक्सचेंजका नेतृत्व एनवाईएसई के 226 साल के इतिहास में कोई महिला करेगी। स्टेसी कनिंगहैम एनवाईएसई के ट्रेडिंग फ्लोर पर फ्लोर क्लर्क रह चुकी हैं। वह अब बिग बोर्ड की 67वीं अध्यक्ष होंगी। कनिंगहैम एनवाईएसए ग्रुप की चीफ ऑपरेटिंग अफसर हैं। उन्हें शुक्रवार को अध्यक्ष बनाया गया। ऐतिहासिक रूप से न्यू यॉर्क स्टॉक एक्सचेंज पर पुरुषों का प्रभुत्व रहा है। एनएसवाईए के मौजूदा अध्यक्ष थॉमस फारले अमेरिका के लोकप्रिय स्टॉक एक्सचेंज का कामकाज 2013 से संभाल रहे थे। कनिंगहैम ने अपना करियर जेजीसी से शुरू किया। इसके बाद वह बैंक ऑफ अमेरिका सिक्युरिटीज का हिस्सा बनीं और एनवाईएसई में विभिन्न भूमिकाएं संभालने से पहले नैस्डेक में भी वरिष्ठ पद पर रहीं। पिछले साल फाइनैंशल टाइम्स में दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, उनको पहला प्यार समर इंटर्नशिप के दौरान ट्रेडिंग फ्लोर से ही हुआ था। उस समय वह यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही थीं। कनिंग हैम को शेयर डीलिंग के अलावा खाने पकाने का भी जुनून है।
उन्होंने अपने करियर के बीच 6 महीने का कुकिंग कोर्स भी किया था। उन्होंने न्यू यॉर्क रेस्टोरेंट में भी काम किया है। उन्होंने कहा कि किसी भी काम में माहौल लगभग समान होता है। काम के दौरान तनाव में आप अपने साथियों से उलझते हैं, लेकिन कोई भी काम के दौरान होने वाले तनाव को व्यक्तिगत नहीं लेता। कई बार गर्मा-गर्मी के माहौल में शेयर की ट्रेडिंग के दौरान झगड़ा हो जाता है, पर तनाव भरे दिन के अंत में सब दोस्त बन जाते हैं और एक साथ बियर पीने जाते हैं।

Leave A Reply