किम-ट्रम्प मुलाक़ात के लिए होटेल बुकिंग के पैसे नही हैं उत्तर कोरिया के पास !

12 जून को सिंगापुर के होटल फुलर्टन में होनी है ट्रम्प-किम की मुलाकात,शीतकालीन ओलिंपिक में द. कोरिया ने उ.कोरियाई डेलिगेशन के चुकाए थे पैसे अमेरिका चाहता है कि कोई दूसरा देश उत्तर कोरियाई प्रतिनिधिमंडल के सिंगापुर दौरे का प्रायोजक हो जाए

(एनएलएन मीडिया-न्यूज़ लाइव नाऊ) : डोनाल्ड ट्रम्प और किम जोंग उन के बीच 12 जून को सिंगापुर में मुलाकात होनी है। इसको लेकर अमेरिकी और उत्तर कोरियाई अफसर तैयारियों में जुटे हैं। इन सबके बीच अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध झेल रहा उत्तर कोरिया आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। सिंगापुर के जिस रिजॉर्ट में मीटिंग होने वाली है, उसके प्रेसिडेंशियल सुइट का एक रात किराया 6 हजार डॉलर (करीब 4 लाख रुपए) है। उत्तर कोरिया की हालत ऐसी नहीं है कि वह किम और प्रतिनिधिमंडल का खर्च उठा सके। लिहाजा अमेरिका किसी ऐसे देश को मनाने में जुटा है जो किम का खर्च उठा सके।वॉशिंगटन पोस्ट की खबर के मुताबिक, ट्रम्प और किम के बीच होटल फुलर्टन में मुलाकात होनी है। होटल सिंगापुर नदी के पास है। यहां प्रेसिडेंशियल सुइट का एक रात का किराया 4 लाख रुपए है।पैसे की तंगी का मुद्दा हाल ही में व्हाइट हाउस के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ जो हेगिन और किम जोंग उन के अफसर किम चांग सोन के बीच बातचीत में भी उठा।अमेरिकी अफसरों का कहना है, “अगर उत्तर कोरिया को 5 स्टार होटल का बिल चुकाने में दिक्कत होगी तो उस स्थिति में हम भरपाई करने के लिए तैयार हैं। लेकिन हो सकता है कि उत्तर कोरिया इसे अपना अपमान समझे।”अमेरिकी योजनाकार किसी ऐसे देश को ढूंढ रहे हैं जो सिंगापुर में उत्तर कोरिया प्रतिनिधिमंडल का बिल चुका दें।अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता हीदर नुअर्ट ने कहा कि इस बात की संभावना है कि सिंगापुर सरकार ही उत्तर कोरियाई प्रतिनिधिमंडल का होटल का बिल चुका दे। लेकिन इतना तो तय है कि अमेरिका ये बिल नहीं चुकाने जा रहा।

Leave A Reply