अविश्वास प्रस्ताव में सरकार की हुई जीत, विपक्ष का पैंतरा हुआ फेल।

राहुल गांधी ने अपने 40 मिनट के भाषण में 30 मिनट सीधे पीएम मोदी पर हमला करने में लगाए।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ):  लोकसभा में शुक्रवार को कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों की ओर से पेश किया गया अविश्वास प्रस्ताव औंधे मुंह गिरा। कुल 451 सदस्यों की उपस्थिति में हुए मतविभाजन में विपक्ष के इस प्रस्ताव के समर्थन में महज 126 तो विरोध में 325 वोट पड़े। इस दौरान भाजपा ने शिवसेना की इस प्रस्ताव से बनाई गई दूरी की भरपाई 37 सदस्यों वाली अन्नाद्रमुक का समर्थन हासिल कर पूरी कर ली। जबकि चर्चा शुरू होन से पहले बीजेडी ने वाकआउट कर भाजपा की राह आसान करने के साथ ही कांग्रेस को करारा झटका दिया।
शिवसेना, बीजेडी की अनुपस्थिति के बीच भाजपा को मिला अन्नाद्रुमक का साथ शुक्रवार को प्रस्ताव पर चली करीब 12 घंटे की चर्चा अचानक पीएम मोदी बनाम कांग्रेस अध्यक्ष राहुल में बदल गई। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल के पीएम मोदी पर सीधे भ्रष्टाचार के आरोप से संसद का माहौल कई बार बेहद तनावपूर्ण हो गया। राहुल गांधी ने अपने 40 मिनट के भाषण में 30 मिनट सीधे पीएम मोदी पर हमला करने में लगाए। इसके जवाब में पीएम ने अपने करीब डेढ़ घंटे के भाषण में एक घंटे तक गांधी-नेहरू परिवार पर निशाना साधा। प्रधानमंत्री की ओर से चर्चा का जवाब देने के बाद मतविभाजन कराया गया। दरअसल कांग्रेस की योजना जहां राजग के नाराज घटक दलों और भाजपा के नाराज सांसदों को साध कर मोदी सरकार की किरकिरी कराने की थी। हालांकि इस क्रम में शिवसेना का चर्चा में भाग न लेने के फैसले से कांग्रेस को थोड़ी उम्मीद बंधी। मगर चर्चा शुरू होते ही बीजेडी ने कार्यवाही का बहिष्कार कर कांग्रेस को पहला सियासी झटका दिया। इसके बाद भाजपा ने अन्नाद्रमुक को अपने पाले में ला कर कांग्रेस की रही सही उम्मीदों पर भी पानी फेर दिया। गौरतलब है कि शिवसेना के साथ लोकसभा में भाजपा के सदस्यों की संख्या बिना स्पीकर के 313 थी। शिवसेना के चर्चा से दूर होने के कारण यह संख्या 300 के नीचे पहुंचती दिख रही थी। मगर पार्टी ने अन्नाद्रमुक को साध कर इस संख्या को 325 तक पहुंचाने में सफलता हासिल की।

ये रही अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग की स्थिति

325 वोट मोदी सरकार के समर्थन में गिरे
126 वोट अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में गिरे
451 वोट कुल उपस्थिति सांसदों ने दिए
19 सांसदों वाले बीजू जनता दल व 18 सदस्यों वाली शिवसेना वोटिंग से बाहर रहे
37 सांसदों वाली अन्ना द्रमुक ने सत्ताधारी राजग सरकार के पक्ष में किया मतदान

किसके थे कितने वोट
कुल सदस्य 535

राजग के सदस्य-313
भाजपा 273
शिवसेना 18
लोजपा 6
अकाली दल 4
रालोसपा 3
अपना दल 2
जदयू 2
अन्य 5

विपक्ष- 240
कांग्रेस नेतृत्व वाला संप्रग 63
तृणमूल कांग्रेस 34
टीडीपी 16
अन्ना द्रमुक 37
बीजू जनता दल 19
टीआरएस 11
माकपा 09
सपा 07
राष्ट्रवादी कांग्रेस 07
वाईएसआर कांग्रेस 04
राजद 04
आप 04
अन्य 09
नामित 02

Leave A Reply